- यूपी बोर्ड ने सेशन 2021-22 में नौवीं के फाइनल एग्जाम में आब्जेक्टिव प्रश्नों को किया शामिल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: न्यू एजुकेशन पॉलिसी का लागू करने के साथ ही स्टूडेंट्स में 9वीं क्लास से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को ध्यान में रखते हुए यूपी बोर्ड ने कवायद शुरू कर दी है। बोर्ड की ओर से सेशन 2021-22 से 9वीं की परीक्षा में भी आब्जेक्टिव प्रश्नों को शामिल किया जा रहा है। इसके लिए बोर्ड की ओर से सभी तरह की कवायद शुरू हो गई है। इसके पीछे बोर्ड का कहना है कि इससे 9वीं क्लास से ही बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों और उनके पैटर्न को समझने की क्षमता अपने अंदर विकसित कर सकेंगे। जिससे आगे उनको काफी लाभ होगा।

30 अंकों के रहेंगे आब्जेक्टिव प्रश्न

यूपी बोर्ड में 9वीं परीक्षा में आब्जेक्टिव प्रश्नों को शामिल करने की शुरू हुई कवायद के अन्तर्गत फाइनल परीक्षा में 30 अंकों के आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्रों को दो खंड में तैयार किया जाएगा। पहले खंड में आब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। जबकि दूसरे खंड में लॉग व शार्ट प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को पहले से तैयार किया जाएगा। जिससे वह परीक्षा के दौरान आब्जेक्टिव प्रश्नों को आसानी से सॉल्व कर सकें। गौतलब है कि 2023 से न्यू एजूकेशन पालिसी को लागू किए जाने की तैयारी है। ऐसे में सीबीएसई समेत अन्य सभी बोर्ड अपने -अपने ढंग से पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न में बदलाव की कवायद शुरू कर चुके है। इसी क्रम में यूपी बोर्ड ने भी अपने यहां बदलाव शुरू कर दिया है। 2017 में एनसीईआरटी पैटर्न लागू करने के पीछे भी बोर्ड का यहीं मकसद था। जिससे यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स भी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परफार्मेंस दे सके।