प्रयागराज (ब्‍यूरो)। वैसे तो मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाता है लेकिन इस दिन अवकाश पड़ जाने के चलते लोगों को हर हाल में मतदान करने की शपथ बुधवार को ही स्कूलों से लेकर सरकारी कार्यालयों तक में दिलायी गयी। इस मौके पर जिम्मेदारों ने प्रत्येक वोट का महत्व बताया और कहा कि लोक तंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी अनिवार्य है। सबको इसमें जोश के साथ न सिर्फ खुद शामिल होना चाहिए बल्कि आसपास के लोगों को भी इसके लिए मोटीवेट करना चाहिए।

कमिश्नर-डीएम ने दिलायी शपथ
कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने बुधवार को गांधी सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी। इसी तरह डीएम नवनीत सिंह चहल ने भी बुधवार को संगम सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी। मौके पर इस अवसर पर एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी कुवंर पंकज, एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह सहित सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उधर, पुलिस ऑफिसेज में भी यही आयोजन हुआ। सभी अफसरों ने अपने ऑफिसेज में प्रोग्राम आयोजित कर शपथ दिलायी। इस मौके पर शपथ पत्र भी पढ़ा गया। गुरुवार को बंदी घोषित करने वाले एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में भी बुधवार को ही मतदान करने की शपथ दिलायी गयी।