-मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे कैबिनेट मंत्री prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शिक्षा निदेशालय के मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मंगलवार को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर चीफ गेस्ट यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह रहे। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंत्री ने सभी सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान विजयी प्रत्याशियों में अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, मंत्री प्रदीप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक श्रीवास्वत, उपाध्यक्ष मो। शमशुद्दीन, उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा आशीष कुमार, उपाध्यक्ष शिविर कार्यालय गया प्रसाद, संयुक्त मंत्री उदयनाथ सरस्वती, कोषाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, दयाराम, बसंत सिंह, विष्णु कुमार, शशांक श्रीवास्तव, आशुतोष शुक्ल, राहुल पाण्डेय, आलोक उत्तम, राम सिंह सरोज, अखिलेश कुमार यादव ने शपथ ली।

संघ के सार्थकता व शिक्षा के महत्व पर डाला प्रकाश

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उच्च शिक्षा परिषद अध्यक्ष प्रो गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने संघ के सार्थकता व शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक मंझनपुर लाल बहादुर, नमामि गंगे कार्यक्रम की संयोजिका अनामिका चौधरी, बीजेपी महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी समेत अन्य गेस्ट मौजूद रहे। विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने विधायक निधि से निदेशालय प्रांगण, जिला कचेहरी में एक -एक महिला कक्ष का निर्माण कराने का आश्वासन दिया। समारोह में उच्च शिक्षा, माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज व लखनऊ के सभी अधिकारी, कर्मचारी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व उनके पदाधिकारी, प्रदेश के विभिन्न संगठनों के मेंबर्स समेत अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन डॉ। आभा मधुर ने किया।