प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इसे कहते हैं पड़ी लकड़ी उठा लेना। पति पत्नी और वो के चक्कर में कई ऐसे लोग फंस गए जो कि केवल तमाशबीन थे। मामला अजब गजब है। सुबह पति और प्रेमिका मोबाइल पर बात कर रहे थे। तभी पत्नी का फोन आ गया। वह कभी पत्नी को होल्ड पर रखता तो कभी प्रेमिका को। अचानक होल्ड हट गया। तीनों एक साथ कांफ्रेंस पर हो गए। इसके बाद पति तो सो गया मगर रात में पत्नी और प्रेमिका के घरवालों के बीच मार हो गई। प्रेमिका के घरवाले भारी पड़े। इसके बाद युवक की पत्नी ने प्रेमिका के घरवालों के तीन के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। अब तीनों पुलिस हिरासत में हैं।

मोबाइल पर शुरू हुआ झगड़ा
खीरी के धोबहट गांव का रहने वाला सूरज काम के सिलसिले में सूरत में रहता है। यहां पर उसकी पत्नी सोनी परिवार के साथ रहती है। दोनों की शादी साल भर पहले हुई थी। 22 जनवरी की सुबह सूरज अपनी प्रेमिका से बात कर रहा था। प्रेमिका उसके गांव की ही रहने वाली है। इस बीच पत्नी सोनी का फोन आ गया। प्रेमिका को होल्ड करके सूरज पत्नी से बात करने लगा। इसके बाद पत्नी को होल्ड करके प्रेमिका से बात। अचानक दोनों कांफ्रेंस कॉल पर हा गईं। मोबाइल पर तीन दोनों में तूतू मैंमैं शुरू हो गई।

शाम को हो गई झगड़ा
सूरज की पत्नी सोनी मकर संक्रांति पर अपने मायके सोहागी रीवा मध्यप्रदेश गई थी। सुबह पति की प्रेमिका से झगड़े के बाद शाम को वह अपने पिता राजू बिंद और मां पुष्पा बिंद के साथ प्रेमिका के घर पहुंच गई। गांव का मामला होने की वजह से आसपास के लोग इक_ा हो गए। सोनी ने अपने पति की प्रेमिका पर आरोप मढ़े तो उसके परिवार वाले आक्रोशित हो गए। प्रेमिका पक्ष के केदारनाथ, रामबाबू और पुष्पराज ने मिलकर तीनों को जमकर पीटा। इसके बाद भाग निकले।

थाना हो गया परेशान
प्रेमिका के घरवालों के हाथों पिटी सोनी अपने माता पिता के साथ खीरी थाने पहुंच गई। वहां उसके पति की प्रेम कहानी सुनकर पुलिस परेशान हो गई। पत्नी सोनी कार्रवाई को लेकर अड़ गई। पुलिस ने थानेदार आशीष सिंह के निर्देश पर केदारनाथ, पुष्पराज और रामबाबू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। बुधवार को पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी लेडिय़ारी अजय कुमार ने सिपाहियों अंकित यादव, मनोज सिंह, सौरभ यादव, उमेश यादव और यतेंद्र यादव के साथ दबिश देकर तीनों को हिरासत में ले लिया।

पति ने बंद कर दिया फोन
यहां पर झगड़ा मचा हुआ है और सूरत में पति सूरज ने अपना मोबाइल बंद कर रखा है। दोनों पक्ष अब एक दूसरे को देख लेने पर अमादा है। गांव के लोग मामले पर चटखारा लेकर बात तो कर रहे हैं मगर कोई भी बीच बचाव कर समझौता नहीं करा रहा है।

एक युवती और उसके माता पिता को मारापीटा गया। जिसमें तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तीनों आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। यदि समझौता नहीं हुआ तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अजय कुमार, चौकी प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र