ज्येष्ठ माह के आखिरी मंगलवार को उमड़ा भक्तों का हुजूम,

बंधवा स्थिति बड़े हनुमान मंदिर पर निशान चढ़ाने वालों का लगा रहा तांता

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: ज्येष्ठ माह के आखिरी मंगलवार को पवनपुत्र हनुमान जी के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए सिटी के साथ ही आस-पास के एरिया से भी बड़ी संख्या में भक्त पूरे दिन पहुंचते रहे। देर शाम तक मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने भी ज्येष्ठ मास के आखिरी मंगलवार को विधि विधान के साथ केसरीनंदन सर्वसिद्धकारी हनुमान जी का पूजन किया और फल, पुष्प, बेसन के लड्डू, सिंदूर अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बंधवा बड़े हनुमान मंदिर में भी पूरे दिन निशान चढ़ाने वालों का तांता लगा रहा। ढोल ताशा के साथ भक्तों की भीड़ हनुमान मंदिर पहुंचती रही और दर्शन पूजन किया।

दीप जलाकर किया सुंदरकांड का पाठ

हनुमान मंदिरों में भक्तों ने दीप जलाकर सुंदरकांड का पाठ किया और सभी के कल्याण की कामना की। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के नेतृत्व में सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसके बाद महंत नरेन्द्र गिरी जी महाराज ने मठ श्रीबाघम्बरी गद्दी स्थित श्रीबाघम्बेश्वर महादेव का वैदिक मंत्रोच्चार साथ गाय के दूध से अभिषेक किया। सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन में भी पूरे दिन दर्शन व पूजन का सिलसिला जारी रहा.रामबाग हनुमान मंदिर, दारागंज हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर, मां ललिता देवी मंदिर स्थित श्रीराम दरबार स्थित हनुमान जी सहित हनुमान जी की समस्त मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ जुटी। देर शाम तक मंदिरों में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।