प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कॉल्विन अस्पताल की एसआईसी इंदु कनौजिया ने कहा की टीबी संक्रमित मरीज पोषाहार व नियमित दवा के सेवन से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर टीबी को हराने में सक्षम होंगे। इन्हें गोद लेने का उद्देश्य मात्र यही है की विभाग गोद लिए गए टीबी मरीजों की मॉनिटरिंग करेगा। इसके लिए टीबी मरीजों को जागरूक करने के साथ-साथ विभाग के अधिकारी समय-समय पर मरीजों के स्वास्थ्य का जायजा लेंगे। जल्द ही काल्विन अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक टीबी मरीजों को गोद लेंगे। सभी के प्रयास से ही 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन का संकल्प होगा पूरा।

मिलेगा पोषण भत्ता
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ। एके तिवारी ने बताया कि जनपद में कुल 3400 टीबी मरीजों को गोद लिया जाना है। इन मरीजों का नि:शुल्क उपचार तो विभाग द्वारा किया जा रहा है, वहीं बेहतर पोषण के लिए 500 रुपये का पोषण भत्ता हर माह उनके खाते में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह व अस्पताल की एसआईसी इंदु कनौजिया, चेस्ट कंसलटेंट डॉ डी। एन। केसरवानी, चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ माया देवी, एसटीएस मनोज कुमार सिंह, सुभाष सिंह, टीबीएचवी वीरेंद्र सिंह, राविन कुमार यादव व पब्लिक प्राइवेट समन्वयक आशीष सिंह उपस्थित रहें।