PRAYAGRAJ: कोतवाली थाने में स्वरूपरानी अस्पताल की एक नर्स द्वारा मंगलवार को आर्थों विभाग के एक जूनियर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। डॉक्टर पर कमरे नर्स द्वारा में बंद कर पिटाई करने और हाथ पकड़ने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस केस की पड़ताल में जुट गई है।
केस की पड़ताल में जुटी पुलिस
एसआरएन के आर्थों विभाग के वार्ड नंबर दो में जूनियर डॉक्टर महेंद्र कुमार ने किसी बात पर नर्स को फटकार लगाई थी। नर्स का आरोप है कि उसने विरोध जताया तो डॉक्टर ने उसके साथ मारपीट की। उसका हाथ पकड़कर मोड़ दिया था। मंगलवार को उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि नर्स की तहरीर पर डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दें कि इस पूरी घटना को लेकर नर्सों ने कार्य बहिष्कार कर जमकर हंगामा किया था। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ। एसपी सिंह ने नर्सों के साथ बैठक कर उनको समझाया था। बाद में उनके निर्देश पर आर्थों विभाग के अध्यक्ष डॉ। डीसी श्रीवास्तव ने आरोपित डॉक्टर को निलंबित कर दिया था। साथ ही डॉक्टर को नोटिस भी जारी किया गया था। इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए प्राचार्य ने अपने नेतृत्व में टीम का गठन किया है। कोतवाली के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार राय ने कहा कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।