प्रयागराज (ब्यूरो)।नई पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम शुरू करने और निजी करण के विरोध छह जून को नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन, इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन समेत दर्जनों रेलवे यूनियन की संयुक्त यात्रा प्रयागराज पहुंचेगी। एक जून को यह यात्रा चंपारण से शुरू होगी। सात जून को प्रयागराज जंक्शन पर यात्रा का स्वागत, बैठक और आगे की रणनीति तय होगी। एनसीआर वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय महामंत्री मनोज पांडेय ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले ओपीएस बहाली हमारा लक्ष्य है। इसे हम लेकर रहेंगे। रविवार को एनसीआरडब्ल्यूयू केंद्रीय कार्यालय में बैठक के दौरान यात्रा को लेकर आगे की रणनीति तय हुई। बैठक में डा। कमल उसरी, संजय तिवारी, सैयद इरफात अली, विनय तिवारी, शिवेंद्र प्रताप ङ्क्षसह, चंदन कुमार, सैयद आफताब अहमद, अफरोज आलम, कर्मवीर ङ्क्षसह, राकेश शर्मा, सुनील गुप्ता, राहुल चौरसिया, विमल कनौजिया आदि मौजूद रहे।