प्रयागराज (ब्यूरो)। कोरोना काल में 23 मार्च 2020 को ट्रेनों में खान-पान सेवाएं बंद की गई थी। इसलिए बाहर से यात्रियों को भोजन मिल रहा था। ट्रेन में पेंट्री कार यात्रियों को गर्म भोजन मिल सकेगा। यह दोबारा शुरु करने का निर्णय इसलिए लिए गया है। क्योंकि संक्रमण के घटने का क्रम जारी है। ट्रेनों में रोजाना कई लाख थाली भोजन यात्रियों को खिलाया जाता है। ट्रेन में भोजन न मिलने से यात्री काफी परेशान थे और लगातार विभिन्न मंचों से शिकायत और मांग दोहराई जा रही थी। 21 दिसंबर से करीब 30 प्रतिशत ट्रेनों में पेंट्री कार की शुरुआत हुई थी। उसके बाद 22 जनवरी तक 80 प्रतिशत ट्रेनों यह शुरू कर दिया गया। अब 15 फरवरी से सभी ट्रेनों में यह सुविधा मिलने लगेगी।