- को वैक्सीन नहीं लगने से भटकते रहे लाभार्थी, सिटी के सेंटर्स पर उपलब्ध थी कोविशील्ड

डॉक्टर्स बोले, घबराने की नहीं है जरूरत 28 से 42 दिन के बीच कभी भी लगवा सकते हैं वैक्सीनेशन की दूसरी डोज

अगर किसी लाभार्थी को पहली डोज को वैक्सीन की लगी है तो उसे 28 दिन बाद दूसरी डोज भी सेम वैक्सीन की ही लगाई जाएगी। यही नियम कोविशील्ड पर भी लागू किया गया है। ऐसा इसलिए है कि दोनों का नेचर अलग-अलग है। लेकिन यह बाध्यता पब्लिक के लिए गुरुवार को सिरदर्द बन गई। 11 फरवरी को पहली डोज लगवाने वाले स्वास्थ्य विभाग का चक्कर लगाते रहे, पर उनका वैक्सीेनेशन नहीं हो सका। सभी यह जानने के लिए उत्सुक थे कि अब कब उनका वैक्सीनेशन होगा।

उपलब्ध नहीं थी को वैक्सीन

जानकारी के मुताबिक 11 फरवरी को पूरे जिले में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन किया गया था। इस दौरान बेली हॉस्पिटल में लाभार्थियों को को वैक्सीन लगाई गई थी। इसके बाद 16 मार्च को इन लोगों को दूसरी डोज के लिए इसी हॉस्पिटल में बुलाया गया था। लेकिन किसी कारणवश दर्जनों को इस तारीख पर नहीं पहुंचे। 18 मार्च को पुन: यही लोग बेली हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाने पहुंचे तो उनको निराश होना पड़ा। उनको बताया गया कि यहां कोविशील्ड लगाई जा रही है और आपको पहली डोज को वैक्सीन की लगवाई गई थी। इसलिए नेक्स्ट डोज के लिए वेट करना होगा।

पोर्टल पर नहीं था नाम

गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग पहुंचे कुछ लाभार्थियों का कहना था कि 16 मार्च को बेली हॉस्पिटल पहुंचने पर उनका नाम पोर्टल पर शो नहीं कर रहा था। ऐसे में उनको वापस लौटना पड़ा था। 18 मार्च को पोर्टल पर नाम दर्ज हो जाने के बाद अब वैक्सीन नही होने की बात कही जा रही है। इससे उनको दिक्कत का सामना करना पड़ा है।

डोंट वरी, अभी बाकी है समय

उधर डॉक्टर्स का कहना है कि चिंता की बात नहीं है। जिनको वैक्सीन नहीं लगी है उनके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। उनको अगले दो से तीन दिन में री शेड्यूल कर को वैक्सीन लगवा दी जाएगी। यह भी बता दें कि दूसरी डोज 28 से 42 दिन के भीतर लगवाई जा सकती है। गुरुवार को वैक्सीनेशन के दौरान को वैक्सीन ग्रामीण एरिया के हॉस्पिटल्स में उपलब्ध कराई गई थी। शहर में कोविशील्ड लगाई जा रही थी।

जो लोग बच गए हैं उनको जल्द ही वैक्सीन लगवाई जानी है। को वैक्सीन को शहर के सेंटर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

डॉ। तीरथ लाल, डीआईओ, स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज