एसआरएन में दो प्लांट तैयार

एसआरएन अस्पताल में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने 1000-1000 क्षमता के दो आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल, विधायक राजमणि कौल, विधायक विक्रमाजीत मौर्य आदि उपस्थित रहे। एसआरएन में 1000-1000 लीटर क्षमता वाले प्रेशर स्विंग एडजॉर्पशन ऑक्सीजन प्लांट (पीएसए) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन शुभारंभ किया। पीएम ने आडिटोरियम में लोगों को संबोधित भी किया। इस दौरान मंत्री नंदी ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रथम एवं द्वितीय लहर में कई बड़े बड़े देश जहां डगमगा गए, वहीं भारत ने कोरोना को मात दी। पीएम केयर फंड से तैयार इस प्लांट के लगने से मरीजों को आक्सीजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। ऑक्सीजन प्लांट की मदद से 1000 लीटर प्रति मिनट के साथ एक घंटे में 60,000 लीटर ऑक्सीजन एक प्लांट से आक्सीजन प्राप्त होगी।

बटन दबाकर किया उदघाटन

तेलियरगंज जीटीबी अस्पताल में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वर्चुअल 415 एलपीएम क्षमता के आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने बटन दबाकर इसे स्टार्ट किया। प्लांट को गेल इंडिया ने प्रदान किया है और पाइप लाइन और बिजली करण के लिए उपमुख्यमंत्री ने अपनी निधि से 1.30 करोड़ प्रदान किए हैं। इसी तरह तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल में सांसद इलाहाबाद प्रो रीता बहुगुणा जोशी, विधायक बारा अजय कुमार भारती, जिला महिला चिकित्सालय में विधायक फूलपुर प्रवीण पटेल की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया।