प्रयागराज ब्यूरो । बेरोजगारी और गरीबी में आर्थिक संकट से परिवार को उबारने के लिए हजारों लोग सड़कों के किनारे व फुटपाथ पर ठेला खोंचा लगाकर शहर में व्यापार कर रहे हैं। वर्षों से एक-एक कर दुकानें लगती रहीं और नगर निगम के चीते यानी अतिक्रमण दस्ता के जिम्मेदार गहरी नींद में सोते रहे। उन्हें उस वक्त न तो अतिक्रमण नजर आया और न ही दुकानदारों को हटाने फुटपाथ से हटाने का खयाल। रफ्ता-रफ्ता वर्षों का दिन बीत गया और दुकान से हुई आय के जरिए दुकानदार परिवार का पालन पोषण करते रहे। अचानक नींद से उठे नगर निगम के चीते अब महाकुंभ को देखते हुए अतिक्रमण हटाने के नाम पर चिल्ल-पों मचा रहे हैं।

दबी जुबान इन दुकानदारों का कहना है कि जब महाकुंभ में दो पैसा कमाने का समय आया तो अतिक्रमण बताकर उन्हें हटाया जा रहा है। यदि यही काम जब वे दुकान लगा रहे थे तभी किया गया होता तो वे कहीं और दुकान लगाकर व्यापार कर रहे होते। मगर उस वक्त तो अधिकारी भी कुछ नहीं बोले। खैर यह तो रही दुकानदारों की बात। सोमवार को नगर शहर में सड़क और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के लिए निकली नगर निगम की टीम का एक्शन तूफानी गति वाला रहा। सरदार पटेल मार्ग से नवाबयूसुफ रोड, इंडिया बाजार होते हुए सुभाष चौराहे से लेकर स्वामी विवेकानन्द मार्ग तक अतिक्रमण हटाया गया। इसी तरह फाफामऊ से तेलियरगंज, एमएनएनआईटी से बेली चौराहा से स्टैनली रोड होते हुए हीरा हलवाई, थार्नहिल रोड होते हुए इंदिरा चौराहा, सर्किट हाउस होते हुए बाबा चौराहा, बालसन चौराहा से अलोपी मंदिर दारागंज व नागवासुकी मंदिर से बक्सी बांध कमलानेहरू अस्पताल तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान सड़क किनारे व फुटपाथ पर लगी दुकानों के साथ पोल आदि पर लगाए गए बगैर परमीशन वाले पोस्टर बैनर को भी हटा दिया गया। इतना ही नहीं कार्रवाई की बाकायदे फोटो ग्राफी भी करवाई गई। दुकानदारों से 32 हजार रुपये का शमन शुल्क भी वसूला गया। कार्रवाई के दौरान शांति व्यवस्था के लिए सिविल लाइंस, कर्नलगंज, शिवकुटी तेलियरगंज, दारागंज, जार्जटाउन व कैंट थाने की पुलिस को भी नगर निगम की टीम ने साथ ले रखा था।

शासनादेश व नियम के खिलाफ नगर निगम वेंडरों पर कार्रवाई कर रहा है। डीएम की बैठक में कहा गया था कि वेंडरों को हटाने से पहले वैकल्पिक स्थान दिया जाय। मगर उस पर नगर निगम ध्यान नहीं दे रहा है। यही हाल रहा तो यूनियन डेरा डालो घेरा करो के तहत प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।
रविशंकर द्विवेदी, प्रदेश महामंत्री आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन व टीवीसी सदस्य