प्रयागराज ब्यूरो । रेलवे के खाते में एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। अब मालगाडिय़ां भी सौ की स्पीड से दौड़ेंगी। इसके लिए शनिवार को रेलवे के अफसरों ने ट्रायल किया। ट्रायल सफल रहा। ट्रेन की औसत रफ्तार ठीक रही। हालांकि अभी ये तय नहीं हो सका है कि मालगाडिय़ों की स्पीड कब से बढ़ाई जाएगी। मगर ट्रायल सफल होने से उम्मीद बन गई है कि अब मालगाडिय़ों का सामान पहुंचाने में पहले से ज्यादा समय बचेगा।

अलग से बनाया गया है रूट

न्यू पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से न्यू शुजातपुर के बीच डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर बनाया गया है। यह रूट स्पेशली मालगाडिय़ों के लिए है। ताकि जनरल रेलवे रूट की ट्रेनें प्रभावित न हों। फ्रेट कारिडोर रूट पर अभी तक 75 किलोमीटर की रफ्तार से मालगाडिय़ां चल रही थीं। जिससे इस रूट पर मालगाडिय़ों का दबाव ज्यादा था। जिसे देखते हुए रेलवे के अफसरों ने स्पीड बढ़ाने के लिए ट्रायल रन किया।

चार घंटे में तय की दूरी

न्यू दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से रेल कार रवाना की गई। रेल कार ने न्यू कानपुर के बीच की 337 किलोमीटर की दूरी चार घंटे पांच मिनट में तय की। रेल कार की औसत स्पीड साढ़े बयासी किलोमीटर प्रति घंटा रही। ट्रेन की स्पीड कारीडोर के लिए बनाए गए नए पुल पर भी औसत से ज्यादा रही। रेल कार पर प्रबंध निदेशक रविंद्र कुमार जैन, निदेशक परियोजना पंकज सक्सेना, निरीक्षण जीडी भवानी, कार्यकारी निदेशक अनुराग यादव, महाप्रबंधक सिविल एएस तोमर समेत तमाम अफसर निरीक्षण में शामिल रहे।