प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के नालों की सफाई अब साल में सिर्फ एक बार ही नहीं होगी। छोटे से लेकर बड़े नाले तक की सफाई साल के हर महीने चलेगी। इसके लिए इस वर्ष करीब 210 आधुनिक मशीन और वाहनों की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी बुधवार को अफसरों ने महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को दी। इसके बाद महापौर की अगुवाई में इन उपकरणों के साथ नगर निगम कार्यालय गेट से परेड तक रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील लोगों से की गई। अफसरों ने दावा किया इस आधुनिक यंत्रों की मदद से नाला सफाई में इस वित्तीय वर्ष में करीब नौ करोड़ रुपये की बचत की गई। बीस जून तक सभी प्रकार के नालों की सफाई का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया।
210 मशीनों को लगाने का दावा
अफसरों के जरिए बताया गया कि नाला व ठोस अपशिष्ट की सफाई के लिए वाहनों एवं मशीनों और उपकरणों का प्रबंध किया गया है। यह सारे उपकरण और वाहन छोटे बड़े नालों की सफाई के कार्य में यूज किए जाएंगे। इनमें पोक लैंड, बड़े नालों के लिए बड़ी नाला क्लीनिंग फासी मशीन, मध्यम नालों की सफाई के लिए मध्यम क्लीनिंग मशीन फासी, छोटे नालों के लिए नाला मैन मशीन एक्सकवेटर कम लोडर जेसीबी व डम्पर ट्रक मिनी टिपर वाहन, रोड रोलर मशीन, टेली हैंडर मशीन लोड ऑल, रोड स्वीपिंग मशीन, वाटर स्प्रिंकल मशीन, फागिंग मशीन, कैटिल कैचर वाहन तथा ट्रैक्टर ट्राली सहित कुल 210 वाहनों एवं मशीनें नाला सफाई में लगाई जाएंगी। रैली में मौजूद नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त अरविंद राय, जोनल अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अभिषेक सिंह, सहायक अभियंता स्वप्निल जैन, अधिशाषी अभियंता विद्युत राधा कृष्ण लाल के अतिरिक्त समस्त अवर अभियंता समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व सचिव महापौर मनोज श्रीवास्तव सहित तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी व सफाई कर्मी मौजूद रहे।