प्रयागराज ब्यूरो ।रात में सड़क पर गाडिय़ां पार्क करने वाले लोगों की आजकल नींद उड़ी हुई है। कारण है चोरी। ऐसी चोरी जो उनके सिस्टम को ही ब्रेक कर देती है। आज हम यहां बैट्री और पेट्राल चोरी की घटनाओं की आत कर रहे हैं। बैट्री चोरी की तो रिपोर्ट दर्ज भी हो जा रही है? गाडिय़ों से रात में पेट्रोल निकाल लेने वालों की तो रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हो रही है। फिलहाल तो इसे स्मैकियों का खेल बताया जा रहा है। अभी तक इस तरह की घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ है तो यह कहना भी मुश्किल है कि चोरी स्मैकिये ही कर रहे हैं।
एक रिपोर्ट में तीन चोरियों का जिक्र
सतीश राम ने जार्जटाउन थाने में जो रिपोर्ट दर्ज करायी है उसके मुताबिक उनकी गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी। रात में चोरों ने उसे टारगेट किया और बोनट तो तोड़कर बैट्री खोल ले गये। यह बात फैली तो अनूप सिंह और कमलराज ने बताया कि उनकी गाड़ी से भी बैट्री गायब हो चुकी है। ये तीनो शिवनगर कालोनी में रहते हैं। यहां की परिस्थितियां संकेत देती हैं कि चोरों ने पूरी रेकी के बाद इस घटना को अंजाम दिया होगा। इस घटना को अंजाम देने वाला भी कोई अकेला नहीं होगा। ठीक इसी तरह की कहानी का जिक्र हाई कोर्ट के अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह की तरफ से जार्जटाउन थाने में ही दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में किया गया है। वह भारद्वाजपुरम में शिवानन्द सिंह के मकान में किरायेदार के रूप में रहते हैं। शिवानंद सिंह की पोस्टिंग मुरादाबाद में डिस्ट्रिक्ट जज के रूप में है। उनके मुताबिक दोनो की गाडिय़ां मोहल्ले में खड़ी थीं। सुबह पता चला कि दोनों गाडिय़ों की बैट्री गायब है। जगन्नाथ सिंह ने तहरीर में बताया है कि उनके बगल में स्टेट बैंक का एटीएम भी है। यहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। तिराहे पर भी कैमरा लगा है, इसके बाद भी चोरों के दुस्साहस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। झूंसी की घटना में तो बकायदा सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है जिसमें चोर बैट्री लेकर जाता हुआ दिख रहा है।
गाड़ी का जानकार है इनवाल्व!
चोरी की घटनाएं हुईं और आसपास के किसी को भनक भी नहीं लगी
कयास लगाया जा रहा है कि इन घटनाओं में कार के बारे में जानकारी रखने वाले इनवाल्व हैं
बैट्री बोनट वाले एरिया में लगायी जाती है। बोनट गाड़ी का दरवाजा खोलकर ही खोला जा सकता है
कारण गाडिय़ों में लोगों ने सुरक्षा के चलते बजर लगवा रखा है जो गाड़ी का दरवाजा खुलते ही बजना शुरू हो जाता है
बैट्री निकाले जाने के समय किसी गाड़ी का बजर नहीं बजा मतलब वायर कट किया गया
कार में बैट्री का वायर गया कहां से है? इसकी जानकारी उसी को होती है जो या तो मिस्त्री हो या फिर वाहनों को कटवाने वाले कबाडिय़ों के यहां काम करता हो
इन दो लोगों ही बेहतर पता होता है कि वायर जाता कहां से है और उसे कट कैसे किया जा सकता है
एफआईआर बयां कर रही है घटनाएं
जगन्नाथ सिंह, अधिवक्ता हाई कोर्ट, निवासी वीएचएस भारद्वाजपुर, अल्लापुर
शिवानन्द सिंह, डिस्ट्रिक्ट जज मुरादाबाद निवासी वीएचएस, भारद्वाजपुरम, अल्लापुर
सतीश राम, समीक्षा अधिकारी हाई कोर्ट, निवासी शिवनगर कालोनी, अल्लापुर
अनूप सिंह, निवासी शिवनगर अल्लापुर
कमलराज सिंह, निवासी शिवनगर अल्लापुर
घनश्याम पांडेय, निवासी आवास विकास कालोनी झूंसी
कार से बैट्री चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज हुई हैं। पब्लिक की सुरक्षा के लिए रात्रि गश्त बढ़ा दी गयी है। चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस टीमें काम कर रही हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों को पकड़ लिया जायेगा।
राजीव श्रीवास्तव
एसओ, जार्जटाउनआपकी कार से भी बैट्री या तेल चोरी हुआ है? हां तो अपना डिटेल और अनुभव हमसे शेयर करें
द्वड्डद्बद्य: श्चह्म्ड्ड4ड्डद्दह्म्ड्डद्भञ्चद्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श.द्बठ्ठ
ङ्खद्धड्डह्लह्यड्डश्चश्च ९८३९३३३३०१