एक्सरे के बाद पोस्टमार्टम कर रहे दो डॉक्टरों के पैनल ने डीएनए के लिए लिखा
कोरांव एरिया के बहियारी जंगल में खुदाई कर बरामद किया गया था कंकाल
PRAYAGRAJ: अपहरण के बाद मारे गए छात्र गोपाल दुबे (24) के कंकाल का अब डीएनए टेस्ट होगा। एक्सरे के बाद उसके कंकाल का सोमवार को पोस्टमार्टम हुआ। यहां दो डॉक्टरों के पैनल को डीएनए टेस्ट के लिए लिखा गया। पुलिस द्वारा लाए गए उसके बाल आदि को टीम ने रिजर्व कर लिया है। कोरांव के बहियारी जंगल में उसे गाड़ा गया था। पुलिस ने खुदाई करके शनिवार को कंकाल बरामद किया था। वह तीन महीने से लापता था। इस बात की गुमशुदगी परिवार द्वारा लिखाई गई थी। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों में पुलिस के प्रति रोष साफ दिखाई दिया। वह कत्ल में चार से पांच लोगों के होने की आशंका जता रहे हैं।
दगाबाज दोस्त अभी पकड़ से दूर
मारा गया गोपाल कोरांव के बहियारी कला गांव निवासी शोभनाथ दुबे का बेटा था। तीन भाइयों में सबसे छोटा गोपाल एम कॉम का छात्र था। शहर में रहकर वे पढ़ाई किया करता था। दिसंबर महीने में वह गांव गया हुआ था। बताते हैं कि 22 दिसंबर घर से अचानक लापता हो गया। उसके पिता के द्वारा 24 दिसंबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। बावजूद इसके कोरांव पुलिस खामोश बैठी थी। परिवार के लोग एसपी यमुनापार की चौखट पर जा पहुंचे। बात एसपी के संज्ञान में आई तो वह केस की मानीटरिंग शुरू कर दिए। यह देख कोरांव पुलिस हरकत में आई। उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया। पड़ोस के गांव कपूरी निवासी शीबू पुत्र अजीमुद्दीन हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया था कि कत्ल के बाद बॉडी जंगल में गाड़ी गई है। खुदाई करके वहीं से पुलिस ने कंकाल बरामद किया था। पुलिस को उसने ही बताया था कि फिरौती के लिए उसके दोस्त पंकज के जरिए गोपाल को बुलाया गया था।
फिरौती ही मांगना था तो मारे क्यों?
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे गोपाल के परिवार को गिरफ्तार किए गए आरोपित शीबू की बातों पर एतबार नहीं है
वह कहते हैं कि यदि फिरौती ही मांगने की मंशा रही होती तो वे उसकी हत्या क्यों करते, तब तो कॉल पर रुपये मांगते
उनके जरिए घर पर एक भी दफा फिरौती आदि के लिए कॉल नहीं किया गया, उन्हें पता था कि रुपये परिवार नहीं दे पाएगा
कहना है कि केस को पकड़ा गया शीबू फिरौती की बात करके केस को उलझाने की कोशिश कर रहा है
उन्हें शक है कि उसकी बेरहमी से हत्या की वजह कुछ और है, जिसे गिरफ्तार आरोपित छिपाने की कोशिश किया
परिवार गोपाल के कपड़ों से उसकी पहचान कर चुका है। बरामद उसके कंकाल का पोस्टमार्टम कराया गया है। एहतियात के तौर पर डॉक्टर डीएनए टेस्ट रिकमेंड किए हैं, जिसे कराया जाएगा।
सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार