प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पीडी टंडन रोड के बाद कमला नेहरू मार्ग पर नाइट मार्केट बनाने का काम दो चरण में पूरा किया गया है। पहले चरण में कंपनी बाग के गेट नंबर एक से बाल भारती स्कूल तक और इसके बाद दूसरे चरण में स्कूल से लेकर श्रीहनुमत निकेतन चौराहे तक नाइट मार्केट का निर्माण किया गया। हाल ही में दूसरे चरण का काम पूरा हो गया है। वही पीडी टंडन रोड का नाइट मार्केट का निर्माण कुंभ मेला से पहले पूरा करा लिया गया था। जानकारी के मुताबिक बिजली से जुड़ा कुछ काम कमला नेहरू रोड पर कराया जा रहा था जो पूरा हो गया है।

किस तरह से चलेगी मार्केट

बता दें कि नाइट मार्केट में दिन में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी और रात में यहां दुकानों का संचालन किया जाएगा। जिसमें खानपान के स्टाल और कपड़े आदि की शॉप होंगी। अकेले कमला नेहरू रोड पर दो सौ से अधिक दुकानों का संचालन किया जाएगा। किसी ऐसी एजेंसी को इस मार्केट के संचालन का जिम्मा दिया जाएगा जिसे इसका अनुभव हो। पहले टेक्निकल और फिर फाइनेंशियल बिड के जरिए एजेंसी का चयन किया जाएगा। मार्केट के नजदीक ही दुकानों के रखरखाव की जगह भी दी जाएगी। हालांकि पहले तीन से चार बार टेंडर निकाला गया लेकिन मानक को पूरा नही करने पर किसी एजेंसी को काम नही दिया गया। अब यह कवायद एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। कमला नेहरू रोड नाइट मार्केट निर्माण में 90 लाख रुपए खर्च हुए हैं।

मिलेंगे ये सामान कपड़े, बर्तन, किचन का सामान, जनरल स्टोर, बच्चों के खिलौने, स्टेशनरी आइटम समेत रोजमर्रा के सामान मिलेंगे। रेस्टोरेंट की उलब्धता भी होगी।

तैनात रहेगी पुलिस नाइट मार्केट में सीसीटीवी कैमरे के जरिए घटनाओं पर नजर रखी जाएगी। संबंधित थाने की फोर्स भ तैनात रहेगी।

पिछली बैठक में नाइट मार्केट को लेकर चर्चा हुई थी। बिजली का काम पूरा कराया जा रहा है। अब इस बारे में नगर निगम से चर्चा करके अगली बेठक में कार्रवाई की जाएगी।

संजय गोयल, कमिश्नर प्रयागराज मंडल