प्रयागराज (ब्यूरो)। इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडेंटिटी कार्ड (ईएपिक) प्रोग्राम के तहत इसे बनवाया जा सकता है। इसे बनवाने के तीन तरीके हैं। पहला वीपोर्टलडाटईसीईडाटजीओवीडाटइन के जरिए। दूसरा- एनसीएसपीडाटइन पर जाकर और तीसरा वोटर हेल्पलाइन ऐप पर से डाउन लोड किया जा सकता है। इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
कैसे करेंगे डाउनलोड
ई एपिक एक किस्म का पोर्टेबल डॉक्यूमेंट है।
जिसे प्रिंटर के जरिए निकाला सकता है।
इसे लैमिनेट कराकर रख सकते हैं और यह हार्ड कॉपी जितना ही मान्य होगा।
आइए जानते हैं कि कैसे होगा डाउनलोड-
वोटर पोर्टलडाटईसीआईडाटजीओवीडाटइन पर लॉगइन करना होगा।
यहां होम पेज पर ई एपिक का विकल्प मिलेगा। वहां जाएं और ई एपिक नंबर डालना होगा।
इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा।
इसके बाद ई एपिक डाउनलोड कर लीजिए।
वेबसाइट पर जहां लॉगइन/रजिस्टर करना होगा। वहां एपिक नंबर डालें या फिर फॉर्म रेफरेंस नंबर भरें।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को वेरिफाई करें।
अब ई एपिक को डाउनलोड कर लें।
तीनों ही जगह सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना पड़ेगा, जिसके बाद आपको अपने डिटेल्स देने होंगे।
फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको इस प्रक्रिया से जुड़ा अपडेट मिलेगा।
एनवीएसपी के पोर्टल पर आप अपनी ऐप्लिकेशन का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
आप इस पर क्लिक करेंगे तब रेफरेंस आईडी मांगी जाएगी, जिसे देने के बाद आपके वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस ट्रैक किया जा सकेगा।
एनवीएसपी की वेबसाइट पर लॉग-इन/रजिस्टर करने के बाद नए वोटर के तौर पर रजिस्टर करने, ओवरसीज इलेक्टर के नाते पंजीकरण करने, इलेक्टोरल रोल में आपत्ति जताने, अपने डिटेल्स में सुधार करने और ई एपिक आदि डाउनलोड करने का मौका मिलता है।
देरी से आते हैं रंगीन कार्ड
बता दें कि इलेक्शन कमीशन द्वारा नए मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन होने के बाद उनके रंगीन वोटर कार्ड भेजने में काफी समय लग जाता है। इलेक्शन के करीब आने पर हजारों लोगों को रंगीन वोटर कार्ड का इंतजार है लेकिन यह धीरे धीरे लखनऊ से यूपी के सभी जिलों में भेजे जाते हैं। ऐसे में ई एपिक डाउन लोड करना समस्या का समाधान हो सकता है।
लोगों के रंगीन वोटर कार्ड आने शुरू हो गए हैं। जो लोग ई एपिक डाउन लोड करना चाहते हैं तो वह प्रॉसेस को फालो कर सकते हैं। इससे लोगों को विकल्प मिल जाएगा।
केके बाजपेई
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज