प्रयागराज ब्यूरो ।क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: अब शहर के होटलों और रेस्टोरेंट सहित अन्य प्रतिष्ठानों में निकलने वाले कचरे से संचालक खुद कम्पोस्ट तैयार करेंगे। यह बाध्यता उन प्रतिष्ठानों के लिए यह है जिसमें प्रति दिन 100 किलो से अधिक कचरा निकलता है। शहर के ऐसे प्रतिष्ठानों को नगर निगम चिन्हित कर चुका है। चिन्हित प्रतिष्ठानों के संचालकों संग शनिवार को कचरा मैनेजमेंट स्कीम के तहत अफसरों ने बैठक की। अपर नगर आयुक्त के द्वारा इस मीटिंग में पूरी स्कीम और प्लान को ब्रीफ किया गया। निकले हुए कचरे से कम्पोस्ट बनाने में नगर निगम प्रतिष्ठान संचालकों की फुल मदद करेगा।

कचरा प्रबंधन में मिलेगी मदद
शहर से निकलने वाले कचरे का प्रबंधक करने के लिए नैनी के बसवार में प्लांट बनाया गया है। कचरा ट्रीटमेंट करने में जिम्मा लेने वाली कंपनी का दम फूल रहा है। प्रॉपर कचरे का निस्तारण नहीं होने से बसवार में दिल्ली जैसे कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया है। ऐसे में स्थिति में अब वहां पर शहर से कलेक्ट किए गए कचरे को रखने के स्पेस का संकट बढ़ गया है। शायद ही वजह है कि अब नगर निगम कंपनी की दयनीय स्थिति को देखते हुए मदद करने का प्लान तैयार है। इसके तहत शनिवार को होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य बड़े प्रतिष्ठानों के संचालकों संग बैठक की गई। अपर नगर आयुक्त ने प्रतिष्ठानों के मालिकों को पूरी स्कीम से अवगत कराया। कहा जिस प्रतिष्ठान में 100 किलो कचरा रोज निकलता है, वह खुद इस कचरे से कम्पोस्ट तैयार कराएं। तैयार कम्पोस्ट को वे खुद सेल कर सकते हैं। यदि नहीं कर पा रहे तो नगर निगम खुद उनका कम्पोस्ट ले लेगा। इतना ही नहीं, प्रतिष्ठान के संचालकों की नगर निगम इस काम में पूरी मदद करेगा। कम्पोस्ट तैयार करने के लिए मशीन तक नगर निगम प्रतिष्ठान के संचालकों को देगा। शहर में करीब 19 ऐसे होटल और रेस्टोरेंट व अन्य प्रतिष्ठान बताए गए जहां रोज 100 या इससे अधिक कचरा निकलता है। चिन्हित किए गए इन प्रतिष्ठानों में सबसे पहले यह स्कीम लागू की जाएगी।


यह एक नई पहल है, प्रयास किया जा रहा है कि जिन प्रतिष्ठानों में सौ केजी से अधिक कचरा निकल रहा वहां के संचालक खुद उससे कम्पोस्ट तैयार करें। इस काम के लिए संचालकों की नगर निगम द्वारा पूरी मदद की जाएगी। इससे आगामी दिनों में शहर को कई तरह के लाभ प्राप्त होंगे।
दीपेंद्र यादव, अपर नगर आयुक्त