प्रयागराज (ब्यूरो)।यात्री सुविधाओं को लेकर गंभीर रेलवे अब स्टेशन पर कार की सुविधा मुहैया कराने जा रहा है। चौंक गए। जी हां, प्रयागराज और कानपुर जंक्शन पर अब बैटरी वाली कारें चलती नजर आएंगी। रेलवे ने इसकी तैयारी कर ली है। सात अगस्त से स्टेशन पर यात्रियों के लिए कार की सुविधा मुहैया होगी। शुरुआत में दो कार चलाई जाएगी। यात्रियों का फीडबैक शानदार रहा तो फिर भी हर प्लेटफार्म पर यात्रियों को बैटरी वाली कार खड़ी मिलेगी।
यात्रियों को रहेगी सुविधा
बड़े रेलवे जंक्शनों पर यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। खासतौर से दिव्यांग, बच्चों, बुजुर्गों और गठिया के मरीजों को। इन लोगों को अगर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाना हो तो इनकी फजीहत हो जाती है। ऐसे यात्रियों की दिक्कत कम करने के लिए प्लेटफार्म पर व्हील चेयर की सुविधा रहती है। मगर उसमें भी प्लेटफार्म की राह आसान नहीं होती है। ऐसे में इस बार रेलवे ने बैटरी वाली कार प्लेटफार्म पर चलाने की योजना बनाई है।
रेलवे में हो चुका है टेंडर
रेलवे ने इसके लिए बीस जुलाई को ई टेंडर किया था। जिसमें एक फर्म के साथ बैटरी वाली कार चलाने का टाइअप हो गया है। सात जुलाई को प्रयागराज और कानपुर जंक्शन पर दो दो बैटरी वाली कार फस्र्ट फेज में चलाई जाएगी। यात्रियों का रिस्पांश अच्छा रहा तो बैटरी वाली कारों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
ये रहेगी सुविधा
- कार में पांच यात्री बैठ सकेंगे।
- एक यात्री का किराया 15 रुपया होगा।
- पूरी कार बुक कराने पर 70 रुपये लगेंगे।
- प्लेटफार्म नंबर एक पर रहेगी कार पार्किंग।
- किसी भी प्लेटफार्म पर जा सकेगी कार।
- कुली को देने वाले पैसे की होगी बचत।
- कार से सामान भी ले जाया जा सकेगा।
बैटरी वाली कार चलाने की योजना सात अगस्त से शुरू होगी। फस्र्ट फेज में इसे प्रयागराज और कानपुर जंक्शन पर चलाया जाएगा। अभी प्रयागराज जंक्शन पर केवल दो कार रहेगी। यात्रियों का रिस्पांस अच्छा रहा तो कार की संख्या बढ़ाई जाएगी। किराया भी मामूली है।
- अमित सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी रेलवे