प्रयागराज ब्यूरो ।पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से अमृतसर दिल्ली रूट बाधित होने का असर ट्रेन संचालन पर पहुंच गया है। करीब 15 ट्रेनों के संचालन में बाधा आ गई है। आंदोलन की वजह से यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों के रद होने की सूचना जारी कर दी है। इसके अलावा कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया जा रहा है। जबकि कुछ ट्रेनों को अब रूट बदलकर चलाया जाएगा।
ट्रेनों के निरस्तीकरण के चलते जम्मू जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
फसलों के नुकसान से परेशान हैं किसान
पंजाब में बाढ़ की वजह से फसलों को नुकसान होने के कारण अब किसान वित्तीय पैकेज देने व एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की मांग कर रहे हैं। इस कारण से तीन दिवसीय आंदोलन का ऐलान किया गया है। किसानों के आंदोलन के कारण अमृतसर-दिल्ली ट्रैक बाधित हो गया है। इसकी वजह से अमृतसर के अलावा जम्मू आने जाने वाली ट्रेनें प्रभावित है। पंजाब की तरफ जाने वाली रेलगाडिय़ां बदले हुए रूट से चलाई जा रही हैं। इसमें कालका हावड़ा समेत 15 ट्रेन रद कर दी गई है। छह ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। जबकि 10 ट्रेनों को रूट बदल कर चलाया जा रहा है।
----------
पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से अमृतसर दिल्ली रूट पर टे्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। पंद्रह टे्रनों के संचालन को लेकर दिक्कत है। जिस पर 15 ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। जबकि छह ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया गया है। दस ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा है।
हिमांशु शेखर उपाध्याय, सीपीआरोप
ये ट्रेनें की गईं हैं निरस्त
फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महराज एक्सप्रेस
अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस
एमसीटीएम-दुर्ग एक्सप्रेस हावड़ा-कालका एक्सप्रेस
सियालदा-अमृतसर एक्सप्रेस
इंडोर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
इंडोर- अमृतसर एक्सप्रेस
मुंबई सेंट्रल- अमृतसर एक्सप्रेस
कालका-हावड़ा एक्सप्रेस
डा.अंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी एक्सप्रेस
माता वैष्णो देवी-डां अंबेडकर नगर एक्सप्रेस
बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस
अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस
अमृतसर-सियालदा एक्सप्रेस
रूट बदलकर चलाई जा रही ये ट्रेनें
श्रीमाता वैष्णो देवी-वांद्रा टर्निमनल
श्रीमाता वैष्णो देवी-अंबेडकरनगर एक्सप्रेस
श्रीगंगानगर-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस
जम्मूतवी-पुणे एक्सप्रेस
श्रीमाता वैष्णो देवी-डा.रामचंदरसेंट्रल एक्सप्रेस
जम्मूतवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस
डा.अंबेडकरनगर-माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस
श्रीमाता वैष्णो देवी-डॉ अंबेडकर नगर
वांद्रा टर्मिनल-माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस
माता वैष्णो देवी-वांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस
रेलवे को लाखों का नुकसान
पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से 28 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक टे्रनों के निरस्तीकरण और रूट बदलकर चलाने की वजह से लाखों यात्री प्रभावित हो गए हैं। अभी आंदोलन को लेकर रेलवे के पास ट्रेनों के संचालन में बाधा आ रही है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराना शुरू कर दिया है। जिससे रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।