- सभी आठ जोनों के लिए दी गई बैटरी संचालित सेनिटाइजेशन मशीन
कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए नगर निगम की ओर से प्रभावित एरिया में सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। वहीं गलियों में सेनेटाइजेशन न होने की शिकायत लगातार हो रही थी, इसको लेकर नगर निगम की ओर से पहल करते हुए रविवार को नगर निगम ने आठ जोनों के जोनल अधिकारियों 70 बैटरी संचालित सेनेटाजेशन मशीन सौंपी। इन मशीनों से जोन की सभी आंतरिक छोटी-बड़ी गलियों में सेनेटाइजेशन कराया जायेगा। जोनों में इन मशीनों से सेनिटाइजेशन कार्य भी शुरू कर दिया गया है। महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बताया कि जोन एक में 10 मशीन, जोन दो, तीन, चार में 15-15 मशीनें और जोन पांच में आठ मशीन एवं जोन छह, सात और आठ में पांच-पांच मशीनें सभी जोनल अधिकारियों को दिया गया है।
कई क्षेत्रों में किया गया सेनेटाइजेशन
इसी क्रम में वैश्विक महामारी कोरोना की बढ़ती रफ्तार की रोकथाम के लिये लॉकडाउन के दूसरे दिन यानी रविवार को नगर निगम की ओर से विशेष सेनेटाइजेशन अभियान के तहत साउथ मलाका नवाब की रसोई के पीछे बस्तीे, मुंडेरा, दारागंज मुख्य मार्ग, बहादुरगंज लक्ष्मण मार्केट, रामभवन, कोठापारचा, जयन्तीपुर, त्रिवेणी पुरम झूंसी, आवास विकास कालोनी झूंसी, इंदलपुर नैनी, एलनगंज, एडीए कालोनीह्म नैनी, रम्मन का पूरा, लूकरगंज, जयन्तीपुर, सुलेमसराय, शाहगंज, करेली, धूमनगंज, काजीपुर, चक दाऊद नगर, बहादुरगंज, स्टेनली रोड, ताशकंद मार्ग, शान्तिपुरम, ट्रांसपोर्टनगर, सैनिक कालोनी, अबूबकरपुर ,मेडिकल चौराहा, महेवा, इंदलपुर गंगोत्री नगर नैनी, बालसन चौराहा, कटरा, दारागंज शमशान घाट, ताशकंद मार्ग, काजीपुर, चिन्तामणि रोड, मेडिकल कैम्पस, टैगोर टाउन, छोटा बघाड़ा, बैंक रोड, चर्चलेन, माडल रोड मुट्ठीगंज, छोटा/बड़ा चौराहा मुट्ठीगंज, सीआरपीएफ कैम्प, चंद्रलोक टाकीज के पीछे एवं अन्य कोरोना मरीजों के घरों में सेनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। इसके अतिरिक्त सभी शमशान घाटों पर पेयजल के लिये टैंकर की व्यवस्था की गयी। महापौर ने लोगों से अपेक्षा की है कि जरूरी कार्य हो तभी घर से निकले। मास्क का प्रयोग करते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कुछ ही दिन की बात है, आपकी सजगता ही हमें कोरोना से जीत दिलायेगी।