- बच्चे की उम्र 12 साल से कम है तो स्पेशल सत्र विंडो में करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

प्रयागराज- अगर आपके बच्चे की उम्र 12 साल से कम है और आपने अभी तक कोरोना वैक्सीनेशन नहीं कराया है तो नही कराया तो आप स्पेशल पैरेंट्स सेशन में शामिल होकर टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए आपको कोविन पोर्टल में अभिभावक स्पेशल सत्र विंडो में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद बनाए गए दो स्पेशल केंद्रों पर जाकर टीकाकरण करा सकते हैं। यह दो केंद्र बैंक रोड स्थित डीपी ग‌र्ल्स कॉलेज और दूसरा जीजीआईसी नियर एसआरएन अस्पताल है। लेकिन यह रजिस्ट्रेशन आरोग्य सेतु पोर्टल पर नहीं कराना है।

कैसे मिलेगा प्रवेश

इस टीकाकरण के लिए केंद्रों के भीतर प्रवेश करने के लिए कुछ जरूरी कागज प्रस्तुत करने होंगे। जिसमें बच्चे की उम्र 12 साल से कम होने का प्रमाणपत्र, आधार कार्ड या स्कूल पहचान पत्र दिखाना होगा। इसके आधार पर पैरेंट्स को केंद्र के भीतर जाने दिया जाएगा। मंगलवार को इस स्पेशल सेशन में दो सौ का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें 60 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है। इस तरह से कुल मिलाकर 500 में से 232 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है। यह टीकाकरण अलग अलग स्पेशल सेशन में किया गया है।

9337 को लगी वैक्सीन

मंगलवार को कुल 9337 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। इसमें 7880 लोगों को पहली डोज और 1457 को दूसरी डोज दी गई है। जिले में अब तक 581123 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

27 नए मामलों ने दी दस्तक

शहर में कोरोना केसेज में लगातार कमी दिख रही है। मंगलवार को कुल 27 नए पाजिटिव सामने आए और 39 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। इसमें से 7 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। एक मरीज की कोरोना से मौत भी हुई है। पिछले चौबीस घंटे में 9629 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है। नोडल कोविड डा। ऋषि सहाय ने बताया कि नए मामलों पर नजर रखी जा रही है।