प्रयागराज (ब्यूरो)। निक्सी की ओर से यूपी के सात शहरों में इंटरनेट एक्सचेंज नोड्स को लांच किया गया है। इनमें प्रयागराज के अलावा गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, कानपुर और आगरा शामिल है। इन शहरों में नोड््स तैयार किए जा रहे हैं और इनके कम्प्लीट होने के बाद मोबाइल नेटवर्क कंपनियों को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसका लाभ इंटरनेट यूजर्स को आसानी से मिल सकेगा। प्रयागराज में एमएनएनआईटी के नजदीक एसटीपीआई यानी साफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क आफ इंडिया में इस नोड्स का निर्माण किया जा रहा है। गुरुवार को निक्सी के स्थानीय आयोजन में शंभूनाथ इंस्टीट्यूट में विधायक हर्ष बाजपेई, सीए नितिन मेहरोत्रा और व्यापार शिवशंकर सिंह उपस्थित रहे।

द्वितीय श्रेणी के शहरों को बनाया टारगेट
निक्सी की ओर से गुरुवार को प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसको संबोधित करते हुए प्रोजेक्ट हेड प्रयागराज आकाश और सोमेन ने बताया कि पहले निक्सी एक गैर लाभकारी संगठन है और इसका निर्माण इंटरनेट सुविधाओं की बेहतरी के लिए किया गया है। पहले देश के 12 मेट्रो सिटीज में नोड्स बनाकर इंटरनेट सुविधाओं को बेहतर किया गया है और अब द्वितीय श्रेणी के शहरों को शामिल किया जा रहा है।
ऐसे मिलेगा सुविधा का लाभ
अभी तक मोबाइल नेटवर्क कंपनियों द्वारा दी जा रही इंटरनेट सुविधा में डेटा स्पीड अच्छी नही मिल रही है।
अब निक्सी की ओर से इंटरनेट एक्सचेंज नोड्स बनाए जा रहे हैं।
इन नोड््स के जरिए काफी तेजी के साथ इंटरनेट एक्सचेंज किया जाएगा।
निक्सी के इन नोड्स का लाभ लेने के लिए मोबाइल नेटवर्क कंपनियों को टाई अप करना होगा।
इससे लाभ होगा कि किसी टावर का नेटवर्क चले जाने पर मोबाइल आटोमेटिक दूसरे एरिया के टावर से कनेक्ट हो जाएगा और ग्राहक को सुविधा मिलती रहेगी।
विदेश की जगह देश में ही नोड्स बन जाने से इंटरनेट एक्सचेंज अधिक तेजी से हो सकेगा।
यह प्रोजेक्ट सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत शुरू किया गया है। यह पूरी तरह से मेड इन इंडिया है।
अभी तक आईपी एड्रेस विदेशी कंपनियां देती थी लेकिन निक्सी के आने के बाद यह अपने देश में ही उपलब्ध होंगे।