थोक गल्ला, किराना व्यापारियों के साथ डिस्ट्रीब्यूटर को भी दी अनुमति

व्यापारियों के साथ मीटिंग के बाद एडीएम सिटी ने जारी किया आदेश

कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करना सभी व्यापारियों के लिए होगा अनिवार्य

कोरोना महामारी के बीच चल रहे लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामानों की बिक्री का समय अब बदल गया है। इन सामानों की बिक्री सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक हो सकेगी। यह निर्णय एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया और व्यापारियों के साथ हुई मिटिंग में लिया गया। मिटिंग में सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी क्राइम व अन्य अधिकारियों के साथ ही थोक गल्ला, थोक किराना, डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन व दवा के व्यापारी मौजूद रहे। जिसमें तय हुआ कि इन ट्रेड से संबंधित व्यापारी अपनी दुकानें सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक खोलेंगे। पुलिस भी उनका इसमें सहयोग करेगी। हालांकि दुकानदारों को सोशल डिस्ट्रेसिंग और मास्क का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही दुकानदार अपने दुकान पर भीड़ नहीं लगने देंगे।

मोबाइल से ऑर्डर लेंगे होल सेलर

एडीएम सिटी के साथ व्यापारियों की हुई मीटिंग में ये भी फैसला लिया गया कि होलसेलर सामानो का ऑर्डर मोबाइल पर लेंगे और फुटकर के दुकानदारों को आपूíत करेंगे।

फुटकर के दुकानदार ज्यादातर ग्राहकों को होम डिलेवरी करने का प्रयास करें।

थोक के व्यापारी का माल बाहर से जैसे आता था वैसे ही आएगा।

जहां कहीं बांस बल्ली बंधी हुई है वहां, अगर माल उतारना है तो व्यापारी खुद कर्मचारियों से उक्त बांस बैरिकेटिंग खुलवा कर गाड़ी अंदर ले जा सकते हैं, लेकिन व्यापारी को फिर से उसी तरह बंधवाना पड़ेगा।

व्यापारी के यहां जो कर्मचारी और काम करने वाले लोग हैं उनको अपने घर से आने-जाने में जो परेशानी हो रही है उसके लिए व्यापारी अपने फर्म के लेटर पैड पर लिखकर अपने कर्मचारियों को दे दे कि वह उनके यहां कार्यरत हैं।

कर्मचारियों को कहीं प्रशासन रोकेगा नहीं लेकिन वह व्यक्ति व्यापारी का स्टाफ होना चाहिए।

सामान को स्टोर न करें

अनावश्यक बाजार में भीड़ न लगे और कोई भी व्यापारी किसी माल की कालाबाजारी के नियत से माल का भंडारण न करें। जिससे पब्लिक को आवश्यक सामग्री मिलती रहे। मीटिंग में प्रयाग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं नखास कोना खलीफा मण्डी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरुण केसरवानी, इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल मुट्ठीगंज के अध्यक्ष सतीश केसरवानी, प्रयाग थोक किराना कमेटी के महामंत्री आलोक केसरवानी, इलाहाबाद डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन, दवा ट्रेड से लालू मित्तल और ओमप्रकाश अग्रहरी, राकेश केसरवानी, संजय केसरवानी, अनिल केसरवानी, राजकुमार अग्रहरि, मोहित अग्रहरी, लालजी केसरवानी, सुरेश चंद्र पप्पू, रूपक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।