- तेजी से घट रहा गंगा-यमुना का जलस्तर, लोगों के घरों से पानी निकला

- खाली प्लाटों में भरा है पानी, बढ़ा मच्छरों का प्रकोप

गंगा और यमुना का जलस्तर तेजी से घटना शुरू हो गया है, इससे लोगों के घरों व बाढ़ प्रभावित एरिया से बाढ़ का पानी निकलने लगा है। इससे जहां लोगों ने राहत सांस ली वहीं एरिया की सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। इसके बावजूद कछारी इलाकों में मुश्किलें अभी कम नहीं हो रही हैं। ऐसा इसलिए कि घरों और खाली पड़े प्लाट से वापस लौट रहा बाढ़ का पानी मुसीबतें छोड़ता जा रहा है। पानी कम होने से गंदगी, कीचड़ के साथ मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे भविष्य में मलेरिया, डेंगू का प्रकोप बढ़ सकता है। वहीं संक्रामक बीमारियों के फैलने की भी आशंका है।

प्लाट में भरा है पानी, किया जाय छिड़काव

सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद संघर्ष समिति नगर निगम प्रयागराज के तत्वावधान में पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह वरिष्ठ पार्षद कमलेश सिंह, चंद्र प्रकाश गंगा, आनंद घिल्डियाल, अशोक सिंह आदि ने दारागंज , नेवादा, पत्रकार कालोनी अशोक नगर, गंगा नगर, राजापुर आदि बाढ़ प्रभावित रहे एरिया का दौरा किया। इस दौरान कुछ एरिया में सफाई व्यवस्था संतोषजनक रही तो कहीं पर पार्षदों ने सफाई न होने पर एतराज भी जताया। साथ ही खाली प्लाटों में बाढ़ का पानी भरा पाया गया। समिति के सदस्यों ने कहा कि जिन स्थानों पर पानी भरा है वहां मच्छरों से डेंगू बुखार व अन्य संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। इससे बचाव के लिए जला मोबिल आयल , मिट्टी का तेल जल्द से जल्द डलवाया जाया ताकि लर्वा पनप न सके।

नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

बाढ़ के बाद अब सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट हो चुका है। इसी के तहत सोमवार को नगर आयुक्त रवि रंजन ने अशोक नगर, नेवादा, गंगानगर, राजापुर, म्योररोड, स्टैनलीरोड, तेलियरगंज, सलोरी आदि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान नगर आयुक्त ने सफाई कार्य तेज करने के निर्देश दिये। साथ ही गोविंदपुर व सलोरी एरिया में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव कराने के साथ फॉगिंग करना का भी निर्देश नगर आयुक्त ने दिये।

शुरू हो गया रसूलाबाद घाट पर अंतिम संस्कार

गंगा का पानी बढ़ने की वजह से पिछले 13 अगस्त को रसूलाबाद घाट पर अंतिम संस्कार की क्रिया रोक दी गई थी। अब पानी घटने के साथ यहां पर अंतिम क्रिया श्मशान घाट पर शुरू हो गई है। क्षेत्रीय पार्षद रंजन कुमार ने बताया कि रविवार से अंतिम संस्कार की क्रिया शुरू हो चुकी है। सोमवार को रोबोट मशीन मंगाकर घाट की सफाई भी करायी गई, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम न हो।

मेयर ने बांटा सूखा राशन

महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी द्वारा महबूब अली इन्टर कालेज में शहर में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत शिविर में राहत सामग्री सूखा राशन वितरण किया। इस अवसर पर एसडीएम सदर विवेक चतुर्वेदी, तहसीलदार अरविन्द कुमार मिश्रा, प्रिंसपल खुर्शीद अनवर, सिविल डिफेन्स स्टाफ आफिसर रवि शंकर द्विवेदी, आर के मिश्रा लेखपाल, शुभाष दिवाकर, सुधीर कुमार, अजय गौड़ एवं अन्य सम्मनित सदस्य मौजूद रहे।