प्रयागराज (ब्यूरो)। नए शिक्षकों को रिसर्च में सुविधा देने के लिए आज कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों की एक बैठक बुलाई। बैठक में बताया गया कि साइंस फेकेलिटी के नवनियुक्त ऐसे सभी शिक्षकों को जो वर्तमान समय में किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रहे हैं और प्रोजेक्ट का प्रस्ताव देते हैं, को सीड ग्रांट के रूप में 5 लाख तक दिए जाएंगे। इसी तरह मानविकी विभागों में भी प्रोजेक्ट का प्रस्ताव भेजने वाले नवनियुक्त शिक्षकों को में कुछ को सीड ग्रांट दी जायेगी। बैठक में ये भी बताया गया की सभी विभाग अपने विभाग के संसाधन इस्तेमाल कर विभागों का रख रखाव करवा सकते हैं क्योंकि नए शिक्षकों के आने के साथ उनको सुविधाएं देने की जरूरत है। कुलपति ने बताया कि सभी शिक्षकों को अपनी कक्षाओं में छात्रों को वेबसाइट पर उपलब्ध फीड बैक फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करना होगा ताकि अधिक से अधिक छात्र ये फॉर्म भरें। नैक से सम्बंधित अन्य फीडबैक फॉर्म भी शीघ्र वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे। उन्होंने विवेकानंद ब्लॉक प्रांगण में स्मार्ट स्क्रीन का अनावरण किया।