प्रयागराज ब्यूरो । कुख्यात गो तस्कर मुजफ्फर की पुलिस ने एक बार फिर तलाश शुरू कर दी है। उसकी तलाश में रविवार रात कई जगह दबिश दी गई। उसकी तलाश में उन्नाव और फतेहपुर पुलिस से भी संपर्क किया गया है। मगर उसका कोई पता नहीं चला। पिछले महीने हाई कोर्ट से स्टे आर्डर होने की वजह से पुलिस मुजफ्फर को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। अब एक बार फिर से पूरा मुफ्ती पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही है। उसका मोबाइल बंद चल रहा है और सर्विलांश से भी उसका कोई लोकेशन नहीं मिल रहा। ऐसे में पुलिस उसके कई करीबियों को उठाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस मानकर चल रही है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अंडरग्राउण्ड हो गया है।
एक करोड़ की रंगदारी का दर्ज है केस
कुख्यात गो तस्कर मुजफ्फर कई साल जेल में रहने के बाद कुछ महीने पहले छूटा था। इसके बाद उसकी कोई आपराधिक गतिविधि नहीं थी। मई के आखिर में सरायअकिल भगवानपुर के रहने वाले रामसजीवन ने पूरामुफ्ती थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मुजफ्फर और उसके पांच भाइयों ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सभी को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया। इसके बाद उसकी तलाश शुरू कर दी। कई जगह दबिश दी गई, मगर वह नहीं मिला।
शपथ ग्रहण के लिए लाया अरेस्ट स्टे
मंदर मोड़ निवासी मुजफ्फर ने कौडि़हार ब्लॉक से प्रमुख का चुनाव जीता था। चुनाव के दौरान ही वह जेल चला गया था। जिसकी वजह से वह ब्लॉक प्रमुख का शपथ ग्रहण नहीं कर सका था। इधर जेल से छूटने के बाद उसके शपथ ग्रहण की तैयारी ब्लॉक में शुरू हुई, मगर बीच में ही एक करोड़ रंगदारी मांगने का केस दर्ज हो गया। जिस पर मुजफ्फर ने हाईकोर्ट में रिट दाखिल कर अरेस्ट स्टे आर्डर ले लिया। जानकारी होने पर पुलिस के हाथ पांव ठंडे पड़ गए। तीन जून को मुजफ्फर का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इसके बाद उसने बाहर निकलना बंद कर दिया। पुलिस भी ठंडी पड़ गई।
रात में दी गई जगह दबिश
पुलिस को जानकारी मिली कि मुजफ्फर कई दिन पहले सिविल लाइंस में एक होटल में आया था। इस पर पूरामफ्ती पुलिस ने रविवार रात मुजफ्फर की तलाश में नवाबगंज, पिपरी, मंदर मोड़ और संदीपन घाट इलाके में उसके परिचितों के यहां दबिश दी। मगर वह नहीं मिला।
मुजफ्फर के भाई भी लापता
पुलिस को मुजफ्फर के सिविल लाइंस में एक होटल में आने का पता चला है, मगर उसके भाइयों का भी कोई लोकेशन नहीं मिल रहा है। ऐसे में दबिश के दौरान कई परिचितों को पुलिस उठा लाई और पूछताछ कर रही है।