प्रयागराज ब्यूरो ।भगवान राम और कृष्ण पर ट्विीटर पर टिप्पणी कर सुर्खियों में आने वाले एयू के असिस्टेंट प्रोफेसर को नोटिस दिया गया है.यह नोटिस कर्नलगंज पुलिस ने जारी किया है। असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ कर्नलगंज थाने में केस दर्ज है। पुलिस का कहना है कि नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.विक्रम को नोटिस जारी कर दिया गया है। डा.विक्रम के खिलाफ कर्नलगंज थाने में केस दर्ज है। डा.विक्रम पर भगवान राम और कृष्ण पर टिप्पणी करने का आरोप है। आरोप के मुताबिक डा.विक्रम ने टि़्वीटर हैंडल पर भगवान राम और कृष्ण पर टिप्पणी करते हुए लिखा था कि अगर वह आज के समय में होते तो उन्हें भारतीय दंड संहिता के कानून के तहत मैं जेल भेज देता। मामले में विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू जागरण मंच और बजरंग दल ने संयुक्त तहरीर देकर कर्नलगंज थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस केस दर्ज करने के बाद डा.विक्रम का पक्ष जानने के लिए कई दिनों तक इंतजार करती रही। मगर डा.विक्रम ने शहर से बाहर होने का हवाला देकर थाने जाने से इंकार कर दिया था। जब कर्नलगंज पुलिस ने डा.विक्रम को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है।