प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रयागराज विकास प्राधिकरण और प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राणा चावला की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न व्यापार मंडलों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया। जिसमेें महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए सभी नोटिसों को निरस्त कर दिया जाएगा और महाकुंभ की तैयारियां नए सिरे से प्रारंभ की जाएंगी। इन तैयारियों में व्यापारियों की सक्रिय सहभागिता उनकी स्वेच्छा के आधार पर सुनिश्चित की जाएगी।

जोश के साथ होगा स्वागत
कहा गया कि प्रयाग के व्यापारी अपनी उदारता और परोपकार के लिए सदैव प्रसिद्ध रहे हैं, और इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत पूरे दिल और खुले भंडारों के साथ किया जाएगा। व्यापारी समुदाय को सुझाव और प्रस्ताव तैयार कर सीधे संबंधित अधिकारियों को प्रस्तुत करने की स्वतंत्रता दी गई है, ताकि शहर की व्यवस्था और आयोजन की तैयारी सामूहिक सहमति से की जा सके। बता दें कि कुछ दिन पहले व्यापारियों द्वारा विभिन्न बाजारों में घरों को एक रंग से नही रंगवाने पर पीडीए द्वारा नोटिस थमा दिया गया था। जिसको लेकर व्यापारियों ने नाराजगी जताई थी। बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्यों में महामंत्री सोहेल अहमद, अखिलेश सिंह, धनंजय सिंह, इंदर मध्यान, इंदरप्रीत सिंह, प्रीतम सिंह, अनिल दुबे, राजेश, अवंतिका टंडन, पल्लवी अरोड़ा, अकरम शगुन और हिना खान शामिल थे।

पीडीए की तरफ से कुछ भी लिखित नहीं मिला है। वर्बल बातों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। नोटिस तो नोटिस ही होती है। आज दबा दी जाएगी, कल फिर जारी कर दिया जायेगा। जब तक पीडीए से लिखित नहीं मिल जाता हम इसे सही नहीं मान सकते।
धनंजय सिंह अध्यक्ष, मुंडेया व्यापार मंडल