- सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चौथे दिन ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ आरटीओ ने चलाया अभियान,42 का कटा चालान

PRAYAGRAJ: परिवहन विभाग 22 से 28 जुलाई तक सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयोजन कर रहा है। चौथे दिन रविवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर सीटबेल्ट एवं वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग, ड्रिंक एंड ड्राइविंग के विरुद्ध चेकिंग की गई। इस दौरान 42 वाहनों का चालान किया गया। इसके अलावा चेकिंग के दौरान नियम तोड़ने वालों को कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा संबंधी वीडियो क्लिप को मोबाइल द्वारा दिखाया गया।

कार्रवाई के साथ किया जागरूक

आरटीओ प्रशासन राजेश कुमार मौर्या, आरटीओ प्रवर्तन राजकुमार सिंह और एआरटीओ प्रशासन डा। सियाराम वर्मा के नेतृत्व में जिले के अंदर सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन सिटी के बालसन चौराहा, मेडिकल चौराहा, सुभाष चौराहा, हनुमान मंदिर, नए ब्रिज समीप सीट बेल्ट न लगाने वाले, वाहन चलाते वक्त फोन पर बात करने वाले के साथ ड्रिंक एंड ड्राइविंग के खिलाफ अभियान चलाया गया। वहीं दोपहर बाद यमुनापार के नैनी, घूरपुर, जेल रोड पर चला। इस दौरान कुल 42 वाहनों का चालान सीट बेल्ट, वाहन चलाते वक्त फोन पर बात करने पर किया गया। इसके साथ ही हर एक वाहन चालक को ब्रेथ एनालाइजर मशीन लगाकर ड्रिंक करके वाहन चलाने की जांच की गई। सौ से अधिक लोगों को जीवन मूल्य के बारे में बताया गया। इस पूरे कार्रवाई के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन अलका शुक्ला, एआरटीओ प्रवर्तन भूपेश गुप्ता, एआरटीओ सुरेश कुमार मौर्या और विकांत सिंह अन्य अधिकारी एवं सिपाही मौजूद रहे।