प्रयागराज (ब्यूरो)। सिविल लाइंस हनुमान मंदिर गेट से बिजलीघर चौराहे वाली रोड पर फुटपाथ पर जबरदस्त कब्जा है। चंद दुकानदार फुटपाथ पर बाकायदे नाश्ते की दुकान चला रहा है। इससे हनुमान मंदिर दर्शन करने या सिविल लाइंस में काम से आने वाले यात्रियों को चलने में परेशानी हो रही है। डायट से लेकर फायर स्टेशन चौराहे तक गर्म कपड़ों के सौदागर फुटपाथ के ऊपर दुकान लगा रखे हैं। यह रोड काफी चौड़ी है लिहाजा किनारे से लोग सड़कों पर पैदल भी निकल जाते हैं। इस रोड पर यात्रियों को आवागमन में बहुत दिक्कत नहीं होती। मगर हनुमान मंदिर गेट के सामने बनी रोड के फुटपाथ पर कब्जे से यात्री परेशान हो रहे हैं। परेशानी हो रहे इन यात्रियों की फिक्र न तो नगर निगम को और न ही फुटपाथ और रोड पर कब्जा करने वाले दुकानदारों को।
नवाबयूसुफ व कूपर रोड की दशा
नवाबयूसुफ रोड पर कंडीशन और भी क्रिटिकल है।
फुटपाथ पर तो कब्जा है ही बाइक व कार मैकेनिक रोड पर गैराज चला रहे हैं।
मैकेनिक सड़कों पर बाइक व कार खड़ी करके सारा दिन बनाते रहते हैं।
सड़क पर पूरे दिन जाम की स्थिति रहती है। पब्लिक बोल दे तो वे मारपीट पर आमादा हो जाते हैं।
कूपर रोड की स्थिति भी ऐसी ही है। फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा है।
टर्निंग प्वाइंट पर नो पार्किंग का बोर्ड लगा हुआ है और यहां दिन भर गाडिय़ों का काम चलता है।
नो पार्किंग के पोल तक पर दुकानों के सामान टांग दिये गये हैं।
दुकान लगाने वाले रोजगार करें, उनके रोजगार से किसी को कोई दिक्कत नहीं है। मगर उनके द्वारा फुटपाथ और रोड पर कब्जा करके दुकान लगाया जाना गलत है। प्रशासन वेंडिंग जोन निर्धारित कर रखा है तो उन्हें वहां दुकान लगाना चाहिए।
सुभाषचंद्र
रोजगार अच्छी बात है। मगर यह अच्छी बात नहीं कि वे सड़क या फुटपाथ पर ही कब्जा कर लें। यह सब जिम्मेदार विभागों को देखना चाहिए। विभाग के लोग शांत हैं तो सब कुछ मनमाना चल रहा है। सिस्टमेटिक तरीके से वह दुकान चलाएं तो किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी। रोजगार भी जरूरी है और यात्रियों की सहूलियत भी। अफसरों को उचित रास्ता निकालना चाहिए।
मुकेश यादव
शहर में तो सबसे ज्यादा ई-रिक्शा व तिपहिया वाहनों का कब्जा कर रखा है। ई-रिक्शा चालक बीच रोड पर तिपहिया वाहन व ई-रिक्शा खड़ा करके सवारियों को भरा करते हैं। इससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। फुटपाथ पर तो कब्जा है ही। फुटपाथ पर कब्जा करके दुकान लगाने वालों को भी हटाया जाना चाहिए।
सचिन यादव
सड़कें सरकार द्वारा चौड़ी करवा दी गई हैं। लेकिन, इसका लाभ कॉमनमैन को नहीं मिल रहा है। जिनकी दुकानें कमरे के अंदर हैं वह भी रोड व फुटपाथ तक सामान फैलाए रहते हैं। तमाम बड़ी दुकानों व होटलों के पास अपनी पार्किंग नहीं है। वह भी अपने ग्राहकों की गाडिय़ां फुटपाथ ही खड़ी कराते हैं। इस ओर शहर के अंदर कोई अधिकारी नहीं देखता।
अमित यादव
फुटपाथ या रोड से अतिक्रमण हटाने का अभियान बराबर चल रहा है। सिविल लाइंस एरिया में हटाने के बाद दुकानदार फिर से दुकानें फुटपाथ व रोड पर लगा लेते हैं। बार-बार हटाने व मना करने के बावजूद वह लोग नहीं मान रहे। सिविल लाइंस सहित शहर में अन्य थानों पर अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा की डिमांड की जाएगी।
एके मिथलेश अतिक्रमण प्रभारी नगर निगम