प्रयागराज ब्यूरो । बकाए हाउस टैक्स को लेकर मिली कुर्की की नोटिस और कार्रवाई से गृह स्वामी परेशान हैं। ओटीएस के सपनों पर पानी फिरने के बाद वह हाउस टैक्स में छूट की डिमांड कर रहे हैं। कहते हैं कि बकाए टैक्स पर लगे ब्याज पर ब्याज लिए जा रहे हैं। इस चक्रवृद्धि व्याज में रियायत दी जाय। भवन मालिकों के द्वारा हाउस टैक्स नहीं जमा कर पाने के पीछे की उनकी मजबूरी को भी समझा जाय। यदि हाउस टैक्स पर ब्याज की रकम हटा दी जाय तो हर कोई आसानी से टैक्स जमा कर सकेगा। हालांकि वसूली को लेकर सख्त हुआ नगर निगम अपनी धुन में है। वह बकाए और कुर्की की सूची में शामिल लोगों को किसी भी तरह की राहत देने के मूड में नहीं दिख रहा।

बीमारी से टूटा इसलिए टैक्स छूटा
शहर के बेनीगंज निवासी सत्यम कुमार के घर जब से कुर्की की नोटिस पहुंची हैं उनका पूरा परिवार परेशान हैं। करीब 66 हजार हाउस टैक्स बकाया होने के पीछे उनकी अपनी अलग मजबूरी है। कहते हैं एक ही नंबर की जमीन पर दो मकान हैं। एक में वह और दूसरे में उनके ताऊ रहते हैं। जमीन का नंबर एक होने की वजह से हाउस टैक्स भी एक आ रहा है। वह वर्ष 2008 में हाउस टैक्स जमा किए थे। उनके ऊपर कोई नगर निगम के टैक्स का कोई बकाया नहीं था। वक्त ठीक चल रहा था तो वे खुद टैक्स जमा कर दिया करते थे। इसके बाद उनकी दादी कैंसर जैसी बीमारी की जद में आ गईं। उनके इलाज में उनका लाखों रुपये खर्च हो गया। इसके बावजूद वह नहीं बच पाईं। वह बीमारी में लगे रुपयों को रिकवर कर पाते कि दादा जी भी बीमारी की चपेट में आ गए। उनके इलाज में भी वह काफी पैसा लगा दिए। इलाज के दौरान दादा की भी मौत हो गई थी। लाखों रुपये लगाने के बावजूद परिवार के दो लोगों की मौत से वह आर्थिक रूप से कमजोर हो गए।
कोरोना ने कर दिया कमजोर
इस गम के बीच वह फिर धीरे-धीरे फिर रुपयों को जोड़ रहे थे कि कोरोना आ गया और ताऊ इसकी चपेट में आ गए। इनकी इलाज में भी काफी पैसा लगने के बावजूद वह नहीं बच सके। परिवार के तीन लोगों की मौत के गम और आर्थिक तंगी से उबरते कि बड़ी मां की मौत हो गई। पिछले कुछ सालों में चार बीमारी और अपनों की मौत से वह काफी टूट से गए। ऐसी स्थिति में वह हाउस टैक्स नहीं जमा कर पाए। कहते हैं कि नगर निगम टैक्स पर लगे ब्याज पर ब्याज चढ़ाता रहा। विभागीय जिम्मेदारों को कार्रवाई के पूर्व लोगों की इन मजबूरियों का भी ख्याल करना चाहिए। उम्मीद थी कि ओटीएस जैसी छूट आने पर वह किसी सूरत टैक्स जमा कर देंगे। छूट तो नहीं आई पर घर पर कुर्की की नोटिस जरूर पहुंच गई। जब से घर पर नगर निगम द्वारा कुर्की की नोटिस भेजी गई है उनका पूरा परिवार परेशान है। कहते हैं कि यदि टैक्स पर लगाए गए ब्याज में छूट दे दी जाय तो लोग एन-केन प्रकारेण टैक्स जमा कर देंगे।

कुर्की पूर्व नौ लोग दिए 50 फीसदी टैक्स
हाउस टैक्स के बकाएदार नौ लोगों पर के यहां सोमवार को कुर्की होनी थी।
बताते हैं कि कुर्की के पूर्व बकाएदार किसी सूरत 50 प्रतिशत पैसा जमा कर दिए।
शेष 50 प्रतिश बकाया जमा करने के लिए उनके जरिए टाइम लिया गया है।
इस वादे पर फिलहाल उनके घर होने वाली कुर्की की कार्रवाई विभाग के द्वारा पोस्टफोन कर दी गई है।
विभाग के लोग कहते हैं कि कुछ दिन के भीतर यदि बकाया रकम नहीं जमा की जाती तो कुर्की की कार्रवाई मजबूरी होगी।
क्योंकि वसूली को लेकर शीर्ष अफसरों से प्राप्त आदेश में टैक्स वसूली नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई करने के सख्त आदेश हैं।

बकाएदार और टैक्स की रकम
नगर निगम के द्वारा 180 बकाएदारों का नाम प्रकाशित किया गया है। इन पर छह करोड़ से अधिक रुपये का हाउस टैक्स बकाया बताया जा रहा है। विभागीय लोग बताते हैं कि दूसरी सूची भी बुधवार तक प्रकाशित होगी। बकाएदारों की इस दूसरी सूची में करीब 350 भवन स्वामियों के नाम शामिल बताए जा रहे हैं। इन पर पांच करोड़ के टैक्स का बकाया कहा जा रहा है। कहते हैं कि कुल मिलाकर शहर में 900 लोगों पर लगभग 20 करोड़ रुपये का हाउस टैक्स है जो जमा नहीं किए गए। धीरे-धीरे इन सभी से सख्ती के साथ टैक्स वसूली का प्लान नगर निगम के द्वारा तैयार किया गया है।


बकाए टैक्स को लेकर कुर्की की नोटिस दी गई है। दूसरी और तीसरी सूची भी जल्द ही जारी होगी। जो लोग ओटीएस की डिमांड कर रहे यह योजना पूर्व में आई थी। उस वक्त मिली छूट का लाभ वे नहीं लिए।
पीके द्विवेदी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नगर निगम