अतीक के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 123.28 करोड़ की जमीन कुर्क
अपराध से अर्जित दौलत से पिता और चाचा के नाम खरीदी थी जमीन
झूंसी में जमीन को कुर्क करने से पूर्व पहुंचे अफसरों ने डुगडुगी पिटवा कर कराई मुनादी
प्रयागराज (ब्यूरो)। पूर्व सांसद बाहुबली माफिया अतीक अहमद खुल्दाबाद चकिया के निवासी हैं। अपराध की दुनिया में अतीक को अतीक अहमद को आईएस-227 (इंटर स्टेट) गैंग का लीडर भी कहा जाता है। अतीक के इस गैंग में पुलिस द्वारा अपराधियों की लंबी फेहरिश्त बताई जाती है। धूमनगंज थाने में अतीक अहमद के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी केस दर्ज है। माफिया अतीक द्वारा अपराध के धन से अर्जित सम्पत्तियों को राजस्व व पुलिस अफसर टटोलने में जुटे हैं। पिछले दिनों धूमनगंज पुलिस को झूंसी के हवेलिया में अतीक के पिता व चाचा सहित अन्य के नाम की करीब 13 बीघे जमीन सर्च की गई। छानबीन के बाद पुलिस ने पाया कि इस जमीन को अतीक ने ही अपने तांगा चलाने वाले पिता व अन्य के नाम से खरीदा था। पूरी छानबीन के बाद धूमनगंज पुलिस द्वारा रिपोर्ट डीएम को भेजी गई। पुलिस की इस रिपोर्ट को संज्ञान लेते हुए डीएम ने अतीक फेमिली की इस जमीन को कुर्क करने का आदेश दिया।
दोपहर में पहुंचे अफसर
आदेश के अनुपालन में बुधवार दोपहर एसपी सिटी संतोष कुमार मीना, सीओ एसएन ङ्क्षसह, आस्था जायसवाल, एसडीएम फूलपुर समेत कई थाने पुलिस हवेलिया जा पहुंची। अफसरों द्वारा पूरे इलाके में पहले डुगडुगी पिटवा कर कुर्की की बाबत मुनादी कराई गई। इसके बाद जमीन को कुर्क करते हुए बोर्ड लगा दिया गया। लगाए गए बोर्ड पर लिखा गया कि यह जमीन गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्की की गई है। इसे खरीदने या बेचने अथवा बोर्ड व जमीन को नुकसान पहुंचाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई बाद चर्चा में रहीं यह बातें
जेल से कुछ महीने पहले पेशी पर लखनऊ लाए गए अतीक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी। इसके बाद उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन प्रेस वार्ता के जरिए सीएम की तारीफ करते हुए बेटों पर की गई कार्रवाई को गलत बताया था। अतीक व उनकी फेमिली द्वारा सीएम की तारीफ को लेकर लोगों में तरह-तरह के कयास शुरू हो गए थे। हर कोई अपने-अपने तरीके से इस तारीफ का मंतव्य गढ रहा था। ऐसे में बुधवार को अतीक फेमिली की कुर्क की गई बेशकीमती जमीन के बाद एक फिजां में दूसरी चर्चाएं तैरने लगीं।
दो हिस्सों में है कुर्क की गई जमीन
हवेलिया में 1.8260 हेक्टेयर जमीन अतीक के अब्बा स्व। हाजी फिरोज और चाचा उस्मान के नाम बनाई थी।
हवेलिया में ही दूसरी जमीन 1.1300 हेक्टयर उस्मान के नाम पर भी खरीदी गई थी, उसे भी कुर्क किया गया।
कुर्क की गई इन्हीं दोनों जमीन की अनुमानित कीमत पुलिस द्वारा 123 करोड़, 28 लाख 40 हजार रुपये बताई गई है
इस वर्ष जब्त की गई सम्पत्तियां
माफिया अतीक व उसके परिवार की इस वर्ष करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये से भी अधिक की सम्पत्ति कुर्क की गई है
कसारी-मसारी में अतीक के भाई व पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की 10 करोड़ की कुर्क की गई दो जमीन भी शामिल है
अशरफ के नाम पर सात करोड़ रुपये का भूखंड कसारी मसारी में बनाया था, उसे भी पुलिस ने पता लगा कर कुर्क कर लिया था।
लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित अतीक के 34 करोड़ रुपये के बंगले को भी कुर्क किया जा चुका है।
पीपल गांव, अकबरपुर और रहीमाबाद में भी अतीक के नाम की 76 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी।
कौशांबी के रसूलपुर कोइलहा स्थित लगभग 24 करोड़ रुपये के कीमत जमीन भी इसी वर्ष गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई
माफिया अतीक अहमद की करीब 13 बीघे जमीन गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क की गई है। यह प्रॉपर्टी अतीक अपराध से अर्जित पैसों से अपनों के नाम खरीद रखा था। उसकी व अन्य माफियाओं की इस तरह से अर्जित सम्पत्तियों को सर्च किया जा रहा है। जल्द ही और भी कार्रवाइयां अमल में लाई जाएंगी।
संतोष कुमार मीना, एसपी सिटी