प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सरकार की तरफ से रोजगार की आस में सेवायोजन विभाग में रजिस्ट्रेशन कराने वालों के लिए रोजगार मेले बड़ा समाधान नहीं दे पा रहे हैं। इसका बड़ा रिफलेक्शन सेवायोजन विभाग के ऑफिशियल डाटा में ही दिखायी देता है। रजिस्ट्रेशन की तुलना में एक फीसदी लोगों को भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है। वह भी तब जबकि यहां रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या बेहद लिमिटेड है। सेवायोजन कार्यालय की तरफ से प्रचारित किये जाने वाले रोजगार मेलों से भी बेरोजगारों ने दूरी बनानी शुरू कर दी है क्योंकि यहां रिक्रूटमेंट के लिए आने वाली कंपनियां या तो उन्हें एजेंट के रूप में टारगेट के साथ हायर करती हैं या फिर प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसीज हॉयर करती हैं।

लगातार कम हो रहे हैं रोजगार
सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज में वर्तमान समय में करीब पौने दो लाख बेरोजगार रजिस्टर्ड हैं। इस विभाग का सृजन ही कौशल के अनुसार बेरोजगारों को जॉब दिलाने के लिए किया गया था। विभाग की साख और जरूरत बनाये रखने के लिए सरकार ने प्राइवेट कंपनियों के लिए भी यहां रोजगार मेले में शामिल होना अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद भी यहां रिक्रूटमेंट करने के लिए आने वाली कंपनियों की संख्या बेहद कम है। ऐसा क्यों हो रहा है? इसके जवाब में सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज के डायरेक्टर रत्नाकर अस्थाना ने बताया कि रोजगार कम होने का सबसे बड़ा कारण है बढती जनसंख्या है। इस अनुपात में इंडस्ट्रीज का आगमन नहीं हो पा रहा है। सरकार लगातार यूपी में उद्योगों की स्थापना के लिए प्रयास कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा हों।

एक साल में 18 रोजगार मेले
सेवायोजन कार्यालय के द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कराने के लिए पूरे साल रोजगार मेलों का आयोजन कराया जाता। सेवायोजन कार्यालय के मेला प्रभारी मारूफ अहमद का कहना है की पूरे जिले में अब तक 18 रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है। इसके बाद भी बेरोजगारों की संख्या कम होने के बजाए बढती जा रही है। मेला प्रभारी का कहना है की रोजगार मेले में जो कंपनियां आती हैं वो बेहद कम पैसे में लोगों को हायर करती हैं। जिस वजह से शहरी क्षेत्र के युवा इन नौकरियों को करने के इच्छुक नहीं होते।

चयन हुआ या नहीं पता नहीं
रोजगार सेवायोजन कार्यालय के द्वारा आयोजित रोजगार मेले में आए हुए सुशील कुमार कनौजिया का कहना है। की मेले मे कंपनिया आई थीं। न्यू एरा कांस्ट्रक्शन कंपनी ने इंटरव्यू भी लिया। मगर सुशील को इस बात का पता नहीं चला की उनका चयन हुआ है या नहीं। जिस वजह से वो इंटरव्यू होने के बाद भी निराश थे।

यह कंपनियां पहुंची थीं
एलआईसी आफ इंडिया
न्यू इरा कन्सट्रक्शन एंड डिजाइन
पिंच सिक्योरिटी
डिजर्व कैरियर केयर प्राइवेट लिमिटेड

171298
बेरोजगार रजिस्टर्ड हैं सेवायोजन कार्यालय में
3284
बेरोजगारों को रिक्रूट किया गया एक साथ के दौरान
790
बेरोजगारों ने कराया नवंबर माह में रजिस्ट्रेशन

(यह डाटा वित्तीय वर्ष 2023-24 नवंबर तक का है)

युवाओं के साथ नौकरी के नाम पर कोई फर्जीवाड़ा न हो, इसके लिए हम पूरी तरह से एलर्ट हैं। जितने युवाओं को रोजगार मिला है, उनका और वो किस कंपनी मे किस पद पर कार्यरत है इसका विवरण कार्यालय के पास रहता है। उन्हें हम रोजगार मिलने के बाद भी सुविधाएं प्रदान करते हैं।
रत्नाकर अस्थाना निदेशक, सेवायोजन कार्यालय