प्रयागराज (ब्यूरो)एक फरवरी से शुरू होने वाले नामांकन प्रक्रिया में समस्त राजनीतिक पार्टियों सहित निर्दलीय उम्मीदवार अपना दावा पेश करेंगे। इनके लिए शर्ते भी जारी कर दी गई हैं।

आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन इस प्रकार है

नाम निर्देशन प्रपत्र प्ररूप 2 ख अधिकतम चार सेट में भरे जा सकते हैं।

मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों के एक प्रस्तावक होंगे।

उम्मीदवार सहित तीन लोग ही नामांकन कक्ष के भीतर जाएंगे।

रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के उम्मीदवार (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) और अन्य उम्मीदवारों के दस प्रस्तावक होंगे।

उम्मीदवार किसी अन्य विधानसभा का मतदाता है तो निर्वाचक नामावली की प्रमाणित प्रति लगानी होगी

राजनैतिक दल द्वारा खड़े किए जाने की दशा में फार्म ए एवं बी नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि को दोपहर तीन बजे तक दाखिल करना अनिवार्य होगा।

उम्मीदवार के अनुसूचित जाति व जनजाति होने की दशा में जाति प्रमाण पत्र देना होगा

जमानत धनराशि दस हजार की ट्रेजरी चालान व अनुसूचित जाति व जनजाति होने की दशा में पांच हजार की जमानत राशि

नामांकन दाखिल करने से कम से कम एक दिन पहले बैंक खाता खोला जाएगा

निर्वाचन अभिकर्ता की नियुक्ति

व्यय मामलों के लिए अतिरिक्त एजेंटों की नियुक्ति प्रपत्र

उम्मीदवार परिचय पत्र

निर्वाचन अभिकर्ता परिचय पत्र

निर्वाचन व्यय अभिकर्ता का परिचय पत्र

यहां होगा दाखिल होगा नामांकन

विधानसभा नामांकन स्थल

फाफामऊ एसीएम थर्ड न्यायालय कक्ष संख्या 10

सोरांव एडीएम प्रशासन न्यायालय कक्ष संख्या 4

प्रतापपुर एडीएम वित्त एवं राजस्व न्यायालय कक्ष संख्या 32

हंडिया सीआरओ न्यायालय कक्ष संख्या 5

मेजा एडीएम आपूर्ति न्यायालय कक्ष संख्या 36

करछना एसीएम फस्र्ट न्यायालय कक्ष संख्या 8

शहर पश्चिम एसडीएम सदर कोर्ट कक्ष संख्या 3

शहर उत्तरी एडीएम सिटी कोर्ट कक्ष संख्या 5

शहर दक्षिणी एसीएम टू कोर्ट कक्ष संख्या 9

बारा नायब तहसीलदार उत्तरी सदर कोर्ट कक्ष संख्या 7

कोरांव सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट कक्ष संख्या 6

(विधान परिषद चुनाव कार्यक्रम घोषित होने की वजह से फूलपुर विधानसभा का नामांकन कक्ष में बदलाव हो रहा है)

चुनाव कार्यक्रम

अधिसूचना जारी होने की तिथि- एक फरवरी

नामांकन दाखिल करने की अवधि- 1 फरवरी से 8 फरवरी तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक (6 फरवरी को अवकाश रहेगा)

नामांकन पत्रों की जांच- 9 फरवरी को सुबह 11 बजे से

नाम वापसी का अंतिम दिन- 11 फरवरी को दोपहर तीन बजे तक

चुनाव चिंह का आवंटन- 11 फरवरी को दोपहर तीन बजे के बाद

मतदान का दिन- 27 फरवरी

मतगणना का दिन- 10 मार्च

घोषित हुआ एमएलसी चुनाव कार्यक्रम

इस बीच डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने शनिवार को इलाहाबाद-कौशांबी एमएलसी चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल सात मार्च को समाप्त होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों जनपदों में आदर्श आचार संहिता 26 दिसंबर को निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए प्राविधान के अनुसार तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

यह रहा चुनाव कार्यक्रम

निर्वाचन अधिसूचना का दिनांक- 4 फरवरी

नामांकन का अंतिम दिन- 11 फरवरी

नामांकन पत्रों की जांच- 14 फरवरी

नाम वापसी- 16 फरवरी

मतदान का दिन- 3 मार्च

मतदान का समय- सुबह 8 से शाम 4 बजे तक

मतगणना- 12 मार्च

निर्वाचन पूर्ण करने का दिनांक- 15 मार्च से पहले