26
जून यानी आज होगा जि.पं। पद के लिए नामांकन
11
बजे सुबह से 03 बजे तक नामांकन का तय है टाइम
03
के बाद नामांकन पत्रों की होगी जांच
जिलाधिकारी व एसएसपी ने निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
जिला पंचायत कार्यालय के आस-पास रहेगी बैरिकेटिंग, तैनात रहेंगे पुलिस के जवान
PRAYAGRAJ: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव का वक्त करीब आ गया है। आज यानी 26 जून शनिवार को नामांकन होगा। प्रत्याशी पूर्व में खरीदे गए पर्चे के जरिए नामांकन करेंगे। नामांकन की टाइमिंग भी फिक्स की गई है। सुबह 11 बजे से तीन बजे तक ही नामांकन होंगे। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच शुरू होगी। खास बात यह तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन के मद्देनजर सुरक्षा के बंदोबस्त का काम शुरू हो गया है। सेफ्टी के मद्देनजर शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। डीएम संजय खत्री व डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी गहन मंत्रणा किए। इसके बाद वह जवानों व अफसरों के साथ जिला पंचायत भी पहुंचें।
पर्चा दाखिले की टाइमिंग है फिक्स
जिला पंचायत भवन के अंदर से लेकर बाहर तक फोर्स तैनात होगी। वाह्य और बाहरी सुरक्षा का दारोमदार एसपी सिटी दिनेश सिंह व उनकी टीम पर होगा। नामांकन में आने वाले प्रत्याशी व उनके समर्थकों पर पुलिस की नजर होगी। ऐहतियात के तौर पर सीसीटीवी कैमरे भी एक्टिवेट होंगे। डीएम के निर्देश हैं कि नियम सब के लिए बराबर होंगे। इसमें किसी तरह की कोई शिकायत बर्दाश्त नहीं होगी। निरीक्षण व भौगोलिक स्थिति भांपने के बाद द्वय अफसरों ने बैरिकेडिंग के निर्देश दिए। जिला पंचायत भवन के करीब 500 मीटर दूर तक सुरक्षा का सख्त पहरा रहेगा। इसलिए नामांकन शुरू होने के पूर्व सुबह से ही फोर्स तैनात होगी। इनमें सीओ कर्नलगंज और सिविल लाइंस व कई थानों के इंस्पेक्टर और पुलिस के जवान शामिल होंगे। यह मौके की स्थिति से अफसरों को अपडेट करते रहेंगे। ताकि वह जरूरत के अनुसार तत्काल निर्णय ले सकें।
यहां होगी बैरिकेडिंग और चेकिंग
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन को देखते हुए कुछ खास स्थानों पर बैरिकेडिंग की जाएगी।
म्योहाल चौराहे के पास बैरिकेडिंग करके कचहरी की ओर जाने वाली गाडि़यों को रोका जाएगा
भीड़ी बढ़ी तो नामांकन में आए समर्थक व नेताओं को भी यहां से जिला पंचायत तक पैदल ही जाना होगा
इसी तरह कचहरी की तरफ से म्योहाल आने वाले वाहनों को हवाई जहाज तिराहे पर बैरियर लगा रोकेंगे
इसी तरह जिला पंचायत के पीदे वाले गेट के सामने वाली सड़क पर भी बैरिकेटिंग की जाएग
हर जगह बैरिकेडिंग क्रास कर जिला पंचायत कार्यालय पहुंचने वालों की तगड़ी चेकिंग की जाएगी
नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए बनाए गए कक्ष में केवल प्रत्याशी व प्रस्ताव को ही प्रवेश दिया जाएगा
नामांकन बाद किसी को भी जिला पंचायत परिसर या बैरिकेटिंग के अंदर रहने की इजाजत नहीं होगी
केवल दो प्रत्याशी खरीदे हैं पर्चा
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में शुक्रवार तक केवल तीन पार्टियां ही मैदान में खुलकर आई हैं। इनमें सबसे पहले सपा प्रत्याशी मालती यादव ने पर्चे की खरीदारी की थी। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ। वीके सिंह ने पर्चा खरीदा था। एडीएम नजूल/एआरओ जिला पंचायत चुनाव गंगाराम गुप्ता ने कहा कि अभी तक केवल दो प्रत्याशी ही पर्चे की खरीदारी किए हैं। इसके सिवाय कोई पर्चा नहीं बिका है।
नामांकन के सारे इंतजाम पुख्ता किए गए हैं। प्रत्याशी या समर्थकों की सुरक्षा के हर जरूरी उपाय किए गए हैं। किसी को कोई दिक्कत कहीं पर भी न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है।
संजय खत्री, जिलाधिकारी
जिला पंचायत चुनाव के नामांकन में पर्याप्त फोर्स लगाई गई है। बैरिकेडिंग पर चेकिंग व सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पुलिस पालन कराएगी। बैरिकेडिंग पब्लिक की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए की गई है।
सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीआईजी/एसएसपी