प्रयागराज (ब्यूरो)। मंडलायुक्त ने मंडल के विभिन्न गांवों में जहां पर भी बाढ़ एवं जल वृष्टि की वजह से किसानों को नुकसान हुआ है, वहां किसानों के बीमा दावों की अच्छी तरह से समीक्षा कर अधिक से अधिक व्यक्तियों को बीमा लाभ दिलवाने को कहा। कहा कि कई बार अधिकारियों की लापरवाही से किसानों के आवेदन अस्वीकार कर दिए जाते हैं। अधिकारियों को सूक्ष्मता से सभी दावों के आवेदनों की समीक्षा करनी चाहिए।
बकायेदारों की बनाएं सूची
विभाग वार समीक्षा करते हुए बिजली विभाग को निर्देश दिया कि जिन भी सरकारी दफ्तरों एवं स्कूलों से विद्युत बिल का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है उनकी जनपद वार सूची बनाकर उनके सामने पेश की जाए। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि जहां पर भी अपडेटेड बिल अभी तक उपलब्ध नहीं कराए जा सके हैं, वहां उन्हें तत्काल उपलब्ध कराया जाए जिससे कि अतिशीघ्र विद्युत बकाए का भुगतान कराया जा सके।
अधिकारियों को चेताया
मंडलायुक्त ने सभी मंडलीय एवं जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मासिक प्रगति की सेक्टोरल रिपोर्ट एवं कार्यों में आ रही समस्याओं की विस्तृत जानकारी लेकर बैठक में उपस्थित हों। ताकि आवश्यकतानुसार हस्तक्षेप कर वह समस्याओं का निराकरण करने में उनकी सहायता कर सकें।