प्रयागराज ब्यूरो, पूजा के चलते मुंबई और साउथ से आने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। तीस से छह नवंबर तक इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों में सीटें नहीं है। लोकमान्य तिलक टर्मिनस दुरंतो, कामाख्या लोकमान्य तिलक, हावड़ा, मगध एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी और डीबीजी एलटीटी में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है। दूसरी ओर, कुछ यात्रियों को तत्काल टिकट नहीं मिलने से वह जनरल कोच में जैसे-तैसे सफर कर रहे है। एसी तक की सीटों के लिए मारामारी है। लोगों को मजबूरी में दूसरा विकल्प ढूंढना पड़ रहा है। जबकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि छठ पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। ताकि यात्रियों को समस्या न हो। सूत्रों की माने तो स्पेशल ट्रेनों की भी सीटें फुल जा रही है।
रोडवेज पर बढ़ा लोड
दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की टीम ने जब रोडवेज बसों का रियलिटी चेक किया तो यहां तैयारी अधूरी मिली। जिस तरह से पहले बसें संचालित हो रही थी। उसी तरह से बसों का संचालन किया जा रहा है। कोई एक्स्ट्रा फेरे नहीं लगाया जा रहा है। इसपर जब रिपोर्टर ने जिम्मेदार अधिकारी से बात की। उनका कहना था कि जब भीड़ स्थिति दिखाई पड़ती है तो फेरों को बढ़ाया जाएगा। अभी स्थिति उस तरह की दिखाई नहीं दे रही है। लेकिन संचालित होने वाली सभी बसें फुल जा रही है। सबसे ज्यादा दिल्ली, गोरखपुर, जौनपुर वाराणसी के साथ लखनऊ रूट पर लोड मिला।
प्राइवेट कार-बस वाले उठा रहे फायदा
वहीं यात्रियों की भीड़ का फायदा निजी वाहन संचालक उठा रहे हैं। तय रेट से अधिक किराया वसूल रहे हैं। स्लीपर बस तक का किराया ढाई सौ से तीन सौ तक बढ़ा दिया गया। लोग मजबूरी में सफर कर रहे है। ड्राइवर व कंडक्टर ने बताया कि यह किराया छठ पर्व बाद और बढ़ सकता है। क्योंकि ट्रेनों की स्थिति ठीक नहीं है।
अगर कोई मनमाना किराया वसूला रहा है या फिर डग्गामारी कर रहा है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रवर्तन दल की टीमें काम कर रही है। पब्लिक भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है।
राजीव चतुर्वेदी, एआरटीओ प्रशासन प्रयागराज