पुराने कर्मचारियों को सरकारी आवास खाली करने का आदेश, आज शुरू होगी नई भर्ती

2 अगस्त से एयू थर्ड इयर के स्टूडेंट्स का शुरू होना है सेकेंड एग्जाम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन लास्ट इयर के स्टूडेंट्स का सेकेंड एग्जाम व एलएलबी 6 सेमेस्टर, बीएएलएलबी 10वें सेमेस्टर का एग्जाम 2 अगस्त से शुरू होना है। ऑनलाइन होने वाले एग्जाम को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू हो गई है। ऐसे में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर प्रो। रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि ऑनलाइन एग्जाम को देखते हुए फ्री मॉक टेस्ट की व्यवस्था की गई है। इस बारे में उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स ऑनलाइन एग्जाम की प्रैक्टिस के लिए मॉक टेस्ट दे सकते है। इससे उन्हें ऑनलाइन एग्जाम देने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। स्टूडेंट्स की सहुलियत के लिए मॉक टेस्ट व ऑनलाइन एग्जाम की लिंक यूनिवर्सिटी की आफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

यूजी थर्ड इयर के स्टूडेंट्स यूज करेंगे पुराना रोल नम्बर

- परीक्षा नियंत्रक प्रो। रमेन्द्र सिंह ने बताया कि सेकेंड एग्जाम के लिए यूजी थर्ड इयर के स्टूडेंट्स पूर्व में जारी रोल नम्बर का ही प्रयोग करेंगे।

- एलएलबी सेकेंड एग्जाम स्टूडेंट्स भी अपना पुराना रोल नम्बर ही यूज करेंगे।

- रेगुलर एलएलबी व बीएएलएलबी के स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड एयू की आफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

- ऑनलाइन परीक्षा के लिए हिंदी व इंग्लिश में डेमो वीडियों भी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

- ऐसे में स्टूडेंट्स ऑन लाइन एग्जाम की प्रैक्टिस करें। जिससे परीक्षा के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो सके।

स्टूडेंट्स की सहुलियत के लिए मॉक टेस्ट व ऑनलाइन एग्जाम की लिंक यूनिवर्सिटी की आफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

प्रो। रमेन्द्र कुमार सिंह, एग्जाम कंट्रोलर, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी