सीजन में लगातार बढ़ रहे फीवर के मरीज, तमाम बीमारियों की है आशंका
किस बीमारी के हैं कौन से लक्षण, कैसे होगा फीवर डायग्नोस
इस सीजन में फीवर के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। अस्पतालों के फीवर के मरीजों लंबी लाइन लगी है। सभी को तमाम बीमारियों की आशंका है। लोग डेंगू और मलेरिया की जांच भी करा रहे हैं। कुछ लोगों के जांच टाइफाइड और पीलिया भी मिल रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि लोगों को अधिक पैनिक होने की जरूरत नहीं है। मरीज खुद से भी बीमारी का लगभग पता लगा सकते हैं।
फीवर बीमारी नहीं बल्कि लक्षण
डॉक्टर्स का कहना है कि फीवर कोई बीमारी नहीं बल्कि लक्षण है। हर बीमारी के शरीर में प्रवेश करने के बाद लक्षण के तौर पर बुखार आता है। बुखार के साथ अगर अन्य लक्षण भी हों तो संबंधित बीमारी का पता लगाया जा सकता है। इसके आधार पर ही जांच होती है।
किस बीमारी में क्या है लक्षण
अगर किसी को फीवर आ रहा है और इसके साथ संबंधित बीमारी के लक्षण हैं तो उसे आसानी से पहचाना जा सकता है। आइए जानते हैं कि आने वाला फीवर किस बीमारी का हो सकता है
बीमारी फीवर के साथ लक्षण
टाइफाइड- फीवर लगातार बना रहता है, पेट में दर्द, उल्टी, हेडेक, लूज मोशन, दो से तीन सप्ताह फीवर नही उतरता
पीलिया- फीवर, उल्टी, पेट में दर्द, आंख, नाखून और पेशाब में पीला पन
कोरोना- फीवर, जुकाम, खांसी के साथ सांस फूलना
नार्मल इंफेक्शन- फीवर, जुकाम, खांसी, गले में सरसराहट
डेंगू- फीवर, बदन दर्द, आंख के किनारे दर्द, दाने पड़ना, लूज मोशन और प्लेटलेट्स में कमी
मलेरिया- फीवर के साथ तेज कंपकंपाहट
हर मरीज को है डेंगू का शक
बेली, काल्विन और एसआरएन अस्पताल में पिछले दो दिन में एक हजार से अधिक फीवर के मरीज पहुंचे हैं। इनकी जांच कराई गई है। डॉक्टर्स के मुताबिक फीवर के मरीज डेंगू की जांच कराने की जिद करते हैं। लेकिन लक्षण के आधार पर ही उनको भेजा जाता है। आमतौर पर मरीज सीजनली वायरल इंफेक्शन के आ रहे हैं।
80 घरों में मिला डेंगू का लार्वा
जिला मलेरिया अधिकारी की टीम ने शुक्रवार केा शहर के तमाम एरिया में सर्वे किया। इस दौरान दो सौ घरों को चेक कर यहा कूलर, गमला और टायर में जमा पानी को फिकवाया गया। इनमें से 80 घरों में डेंगू के लार्वा पाए गए। यहां पर साफ सफाई के साथ एंटी लार्वा स्प्रे कराया गया। वहीं लोगों को डेंगू के प्रति जागरुक कराने के लिए शुक्रवार को गोविंदपुर एलआईजी कालोनी से डेंगू रैली का आयोजन किया गया। जिसमे नगर निगम आयुक्त हरी झंडी देकर रवाना किया।
सात नए मामले आए सामने
जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को डेंगू के सात नए मामले सामने आए हैं। यह चकिया, नयापुरा, पुरामुफ्ती, राजापुर, छोटा बघाडा और सोरांव में मिले हैं। सबंधित स्थानों पर एंटी लार्वा स्प्रे कराया जा रहा है। अब तक जिले में कुल 41 मरीज हो चुके हैं। इनमें से 28 नगरीय और 13 ग्रामीण एरिया में पाए गए हैं।
किस दिन कितने मरीज मिले
01 मरीज - 27 अगस्त
01 मरीज - 28 अगस्त
07 मरीज - 29 अगस्त
07 मरीज - 30 अगस्त
02 मरीज - 01 सितंबर
08 मरीज - 02 सितंबर
07 मरीज - 03 सितंबर
फीवर तो स्वयं एक लक्षण है। इसके साथ दिखने वाले लक्षण से बीमारी की लगभग पहचान की जा सकती है। इससे डायग्नोसिस आसान हो जाएगी। इसलिए फीवर आने पर घबराने की जरूरत नही बल्कि उसकी पहचान कर बीमारी की जांच करानी चाहिए। इससे इलाज सही दिशा में होगा।
डॉ। अनिल संथानी
फिजीशियन व एसीएमओ, स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज