प्रयागराज (ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को 5843 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई। लेकिन इनमें एक भी संक्रमित सामने नही आया। वर्तमान में जिले में केवल चार कोरोना के एक्टिव केस बचे हैं। वही एक मरीज को ठीक होने के बाद होम आइसोलेशन से मुक्त किया गया है। अभी चार मरीजों का एचआई में इलाज चल रहा है। वह भी जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। एके तिवारी ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है और वायरस पहले जैसा ताकतवर नही रहा है। यही कारण है कि संक्रमण की तीव्रता और गति दोनों में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा ताकि वह संक्रमण के संपर्क में आने के बावजूद सेफ रहें।