प्रयागराज ब्यूरो ।माफिया दिलीप मिश्रा का एक वक्त कितना रसूख था इसे समझने के लिए बस ये लाइन काफी है कि दिलीप मिश्रा के खिलाफ कोई गवाही नहीं देता है। यह लाइन एक थाना प्रभारी ने गैंगेस्टर के मुकदमें में लिखा है। फिलहाल, उसी माफिया दिलीप मिश्रा की क्रेटा कार कुर्क की गई है। गैंगेस्टर के मामले में पुलिस कमिश्नर ने कार को कुर्क करने का आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई 2020 में दर्ज हुए गैंगेस्टर के मुकदमें को लेकर की गई है। कुर्की की कार्रवाई से दिलीप मिश्रा के गांव में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई में जिस तरह से तेजी दिखाई है। उससे माफिया दिलीप मिश्रा का जेल से जल्द बाहर आ पाना मुश्किल हो गया है।

ये है मामला

इंडस्ट्रियल एरिया के लवायन कला गांव के रहने वाले माफिया दिलीप मिश्रा ने जरायम की दुनिया में बे इंतहा नाम कमाया। एक के बाद एक कई अपराधों में दिलीप का नाम चर्चा में आया, मगर शासन सत्ता तक पकड़ होने का नतीजा रहा कि पुलिस माफिया दिलीप मिश्रा के खिलाफ केस भी नहीं दर्ज करती थी। मगर समय बदला। माफिया दिलीप मिश्रा की शासन सत्ता में पकड़ ढीली हुई तो पुलिस कार्रवाई पर उतारु हो गई।

2020 में दर्ज हुआ गैंगेस्टर

माफिया दिलीप मिश्रा के खिलाफ 2020 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। यह केस तात्कालीन थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने दर्ज कराया था। केस के मुताबिक दिलीप मिश्रा पुत्र रामगोपाल मिश्रा का सक्रिया सुसंगठित गिरोह है। जिसका गैंग लीडर दिलीप मिश्रा है। दिलीप मिश्रा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर सुसंगठित अपराध करता है। इसके गिरोह की कोई वैध आय नहीं है। यह गैंग धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास और हत्या जैसे जघन्य अपराध करता है। गैंग का क्षेत्र में भारी भय और आतंक है। इनके विरुद्ध क्षेत्र का आम आदमी रिपोर्ट दर्ज कराने या गवाही देने का साहस नहीं कर पाता है।

फतेहगढ़ जेल में है दिलीप

माफिया सरगना दिलीप मिश्रा मौजूदा समय में फतेहगढ़ जेल में बंद चल रहा है। गिरफ्तारी के बाद दिलीप मिश्रा को नैनी जेल में रखा गया था। मगर वह नैनी जेल से ही अपने गैंग की गतिविधियों को संचालित कर रहा था। जिस पर उसे फतेहगढ़ जेल भेजा गया है।

माफिया दिलीप मिश्रा के खिलाफ 2020 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। इस मामले में दिलीप मिश्रा की क्रेटा कार को कुर्क करने का आदेश जारी हुआ है।

महेश मिश्रा, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र

दो गुण्डा जिला बदर

जिले में गुण्डों पर एक बार फिर जिला बदर की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कौंधियारा थाना क्षेत्र के लहबरा कोईलहा गांव के लवकुश सिंह, पूरामुफ्ती के हटवा उपरहार के अबुल फजल को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। इसके अलावा मो.शरीफ, बन्ने कुरैशी, आमिल निवासी मियांगंज थाना हंडिया को हर माह हंडिया थाने में हाजिरी लगाने का आदेश जारी किया गया है। तीनों को छह माह तक हर माह हंडिया थाने में हाजिरी लगानी होगी। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा की कोर्ट ने की है।