सिर्फ दो ने किया आवेदन, कम आवेदन के चलते बढ़ायी गयी लास्ट डेट
इविवि में परीक्षा नियंत्रक जैसे महत्वपूर्ण पद का जिम्मा संभालने से शिक्षक कतरा रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि छह जुलाई को निर्धारित आवेदन के अंतिम दिन तक इस पद के लिए सिर्फ दो आवेदन ही आए। जबकि, अन्य पदों पर तीन से चार ने दावेदारी ठोकी है। लिहाजा रजिस्ट्रार प्रोफेसर एनके शुक्ल ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 13 जुलाई कर दी।
कोविड काल में गहराया संकट
इविवि में परीक्षाओं के मद्देनजर वर्ष 2020 और 2021 सबसे चुनौतीपूर्ण रहा। कोविड काल में विपरीत परिस्थितियों में इविवि में परीक्षा कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियंत्रक प्रो। रमेंद्र कुमार सिंह के पास थी। उनसे पहले दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो। एचएस उपाध्यक्ष के पास परीक्षा नियंत्रक के पद की जिम्मेदारी थी। वर्ष 2018 में प्रो। उपाध्याय के पद से हटने के बाद रसायन विज्ञान विभाग के प्रो। रमेंद्र कुमार सिंह को अस्थायी तौर पर इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इविवि प्रशासन ने पांच साल के लिए नियमित परीक्षा नियंत्रक के पद पर भर्ती का विज्ञापन निकाला। साथ ही आंतरिक संपरीक्षा अधिकारी (प्रतिनियुक्ति पर) और डिप्टी रजिस्ट्रार के भी एक-एक पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया।
आवेदन तिथि बढ़ाने निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रशासनिक निर्णय है। आवेदन के बारे में अंतिम तिथि से पहले कुछ भी नहीं कहा जा सकता। प्रक्रिया पूरी होने से पहले कुछ नहीं कह सकता।
डा। चित्तरंजन कुमार
सहायक जनसंपर्क अधिकारी, एयू