प्रयागराज ब्यूरो । हवाई जहाज के यात्रियों के लिए मंगलवार का दिन बेहद परेशानी भरा रहा। मंगलवार को एयरपोर्ट से एक भी फ्लाइट रवाना नहीं हो सकी। जिसका नतीजा रहा कि सारी फ्लाइट कैंसिल हो गई। एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल करा कर रिफंड ले लिया। फ्लाइट कैंसिल होने से एलाइंस एयर और इंडिगो एयर को लाखों का झटका लगा है। अभी मौसम में सुधार होने की गुंजाइश नहीं है। ऐसे में आगे भी फ्लाइट के कैंसिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
इंडिगो एयर की आठ फ्लाइट कैंसिल
इंडिगो एयर की एयरपोर्ट से रोजाना आठ फ्लाइट है। एयरपोर्ट से इंडिगो एयर की दिल्ली, पूणे, मुंबई, बंगलौर, देहरादून
भुवनेश्वर, लखनऊ और भोपाल के लिए प्रति दिन फ्लाइट जाती है। मंगलवार को सुबह से शाम तक एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ रही। मगर कोई भी फ्लाइट नहीं जाने से यात्रियों को भारी दिक्कत हुई। इंडिगो एयर को फ्लाइटों के कैंसिल होने से करीब चार सौ यात्रियों का नुकसान हुआ। जिसमें तीन सौ के करीब यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल कर रिफंड लिया। वहीं कई यात्री लखनऊ और वाराणसी से अपने गंतव्य को रवाना हुए। इन यात्रियों को इंडिगो एयर की तरफ से लखनऊ और वाराणसी भेजने की व्यवस्था की गई।
कोट
मंगलवार को प्रयागराज एयरपोर्ट से कोई भी फ्लाइट रवाना नहीं हो सकी। कई यात्रियों को लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट भेजा गया। बाकि यात्रियों ने अपना टिकट रिफंड लिया है। फ्लाइट रद होने की दिक्कत मौसम की वजह से आई है।
चंद्रकांत, मैनेजर इंडिगो एयर
एलाइंस एयर की बिलासपुर फ्लाइट रद
एलाइंस एयर की बिलासपुर जाने और वहां से आने वाली फ्लाइट कैंसिल रही। जिससे करीब 114 यात्रियों की यात्रा प्रभावित हुई। एलाइंस एयर की फ्लाइट सुबह साढ़े दस बजे बिलासपुर जाती है। यही फ्लाइट दोपहर में एक बजकर पैंतीस मिनट पर प्रयागराज आती है। सुबह इस फ्लाइट से 56 यात्रियों को बिलासपुर जाना था। मगर दस बजे पता चला कि बिलासपुर में विजिविल्टी साढ़े तीन हजार मीटर है। जबकि वहां पर विजिविल्टी पांच हजार मीटर होनी चाहिए। जिसकी वजह से सुबह यह फ्लाइट एयरपोर्ट से बिलासपुर के लिए रवाना नहीं हो सकी। यही फ्लाइट वापस प्रयागराज आती है। वापस में 58 यात्रियों को प्रयागराज आना था। यहां से बिलासपुर फ्लाइट नहीं जाने से वहां यात्री विमान की राह देखते रहे। पता चला कि फ्लाइट आई ही नहीं।
बिलासपुर जाने और वहां से आने वाली फ्लाइट रद की गई। विजिविल्टी क्लियर नहीं होने से ऐन वक्त पर यह फैसला लिया गया। सभी यात्रियों ने टिकट रिफंड करा लिया। तीन यात्रियों ने अगली डेट के लिए अपनी यात्रा पोस्टपोन की है।
मुकेश जायसवाल, मैनेजर एलाइंस एयर
400 यात्रियों को जाना था इंडिगो एयर से।
8 फ्लाइट इंडिगो एयर की हुई कैंसिल
300 सौ यात्रियों ने रिफंड कराया टिकट।
1 फ्लाइट एलाइंस एयर की हुई कैंसिल।
114 यात्री एलाइंस एयर के हुए प्रभावित।