प्रयागराज ब्यूरो । रीवां की ओर से आने वाले भारी कामर्शियल वाहनों को घूरपुर गौहनिया में रोका जाएगा। मीरजापुर मार्ग से जिले में आने वाले यह वाहन थाना औद्योगिक क्षेत्र रामपुर तिराहा पर रोक दिए जाएंगे। वाराणसी रूट से आने वाले इन वाहनों को सरायइनायत के हबूसा तिराहे से पुलिस आगे नहीं आने देगी। इतना ही नहीं जौनपुर मार्ग आने आने वालों पर भी यह आदेश लागू होंगे। इन वाहनों को सरायइनायत सहसों तिराहे पर रोका जाएगा। प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले भारी कामर्शियल वाहन सोरांव बाईपास पर रोक दिए जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि डायवर्जन व्यवस्था लखनऊ रूट पर भी लागू होगी। लखनऊ की तरफ से आने वाले सभी भरी कामर्शियल वाहन नवाबगंज बाईपास रोके जाएंगे। इन गाडिय़ों के जिले के बार्ड पर रोकने के लिए दस नो इंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं। इन नो इंट्री प्वाइंट सये एक भी भारी कामर्शियल वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सके। इन दस नो इंट्री प्वाइंट्स में पुलिस चौकी बम्हरौली थाना धूमनगंज, इसी थाना क्षेत्र के टीपी नगर तिराहा, सहसों चौराहा थाना सरायइनायत, इसी थाना क्षेत्र के हबूसा मोड़, सोरांव बाई पास, नवाबगंज बाईपास, फाफामऊ, 40 नंबर गोमती थाना थरवई, रामपुर चौराहा थाना औद्योगिक क्षेत्र व घूरपुर थाने के गेट के सामने शामिल हैं।
कल्पवासियों के लिए मेला में इंट्री मार्ग
शहर क्षेत्र की तरफ से आने वाले कल्पवासियों के वाहन जीटी जवाहर चौराहा से ओल्ड जीटी दारागंज गंगा भवन तिराहे से मुड़कर पांटून पुल नंबर पांच से मेला में प्रवेश करेंगे।
अंदावा व झूंसी क्षेत्र की ओर से आने वाले कल्पवासियों के वाहन टीकरमाफी त्रिवेणी मार्ग से संगम लोअर मार्ग होते हुए मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।
इसी तरह नैनी इलाके से आने वाले कल्पवासियों के वाहन बांगड़ धर्मशाला से फ्लाई ओवर से पटेल संस्थान शास्त्री ब्रिज झूंसी जिराफ चौराहा से दाहिने मुड़कर टीकरमाफी त्रिवेणी मार्ग से संगम लोअर मार्ग होते हुए मेला में प्रवेश करेंगे।
जानिए कहां पर पार्क किए जाएंगे वाहन
यहां पार्क किए जाएंगे श्रद्धालुओं के वाहन
माघ मेला क्षेत्र में पहले स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालु वाहनों को पार्किंग एरिया में ही खड़ा करेंगे। माघ मेला क्षेत्र में पार्किंग स्थल प्लान 17, काली सड़क पर यातायात पुलिस लाइंस के सामने व बगल में बनी पार्किंग, पांटून पुल वर्कशॉप एवं गल्ला मण्डी में वाहन पार्क कर सकेंगे। इतना ही नहीं श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने पर मीरजापुर रीवां की ओर से आने वाले वाहनों को लेप्रोसी चौराहा के बगल नव प्रयागम पार्किंग के पार्क किया जाएगा। जानपुर वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को कटका तिराहे से डायवर्ट करके कछार में पार्क कराया जाएगा। जबकि कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को केपी इंटर कॉलेज में पार्क किए जाएंगा। इसी तरह लखनऊ व प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को कर्नलगंज इंटर कॉलेज व बक्सीबांध कछार में पार्क कराया जाएगा।
माघ मेला का पहला स्नान छह जनवरी को है। इस लिए वाहनों का डायवर्जन चार जनवरी की रात से शुरू हो जाएगा। इसका पालन कराए जाने के लिए जगह-जगह जवानों की तैनाती की जाएगी।
अमित कुमार, टीआई