- कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नगर निगम हुआ फिर से एक्टिव, बिना मास्क के नगर निगम में नहीं मिलेगा प्रवेश, आदेश जारी

------------------------

कोरोना को लेकर भले ही वैक्सीन आ गई है, पर अभी भी खतरा नहीं टला है। पिछले साल से लेकर अब तक हजारों लोगों की जिंदगी कोरोना वायरस की भेंट चढ़ चुकी है। पर जिस प्रकार शुरुआत में लोगों के अंदर कोरोना को लेकर संक्रियता थी, वह अब कम होने लगी है। इसलिए बहुत से लोग मास्क, सेनेटाइजर व दो गज की दूरी है जरूरी जैसे नियम से दूरी बना चुके हैं। इसी को देखते हुए नगर निगम प्रशासन भी अलर्ट हो चुका है। महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी की ओर से जारी आदेश के अनुसार, नगर निगम परिसर में बिना मास्क लोगों की इंट्री नहीं हो सकेगी।

पर-डे हो सेनेटाइजेशन

कोरोना की एक और लहर फिर से तेजी से फैल रही है। और कोरोना के पेशेंट की संख्या प्रयागराज में पिछले दिनों इकाई तक पहुंची थी, अब वह दहाई के आकड़े को टच कर चुकी है। यदि लापरवाही जारी रही तो वह दिन दूर नहीं जब यह आकड़ा सैकड़ा पार कर जायेगा। महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार, पिछले वर्ष जिस तरह से नगर निगम में कोरोना को लेकर जागरुकता थी, अब जरूरत है कि कोरोना के बढ़ते कदम को रोकने के लिए फिर से उसी अनुशासन का पालन करना जरूरी है। इसी को देखते हुए महापौर की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, पहले की भांति अब फिर से पूरे नगर निगम परिसर को कोरोना इंफेक्शन से बचाव के लिए पर-डे सेनेटाइज किया जाय।

बिना मास्क के नगर निगम परिसर में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जायेगा, इसका दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है।

अभिलाषा गुप्ता नंदी, महापौर, प्रयागराज