प्रयागराज ब्यूरो । पुलिस चौकी बमरौली-थाना पूरामुफ्ती, ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा-थाना धूमनगंज, सहसों चौराहा-थाना सरायइनायत, हबूसा मोड़-थाना सरायइनायत, सोरांव बाई पास-थाना सोरांव, नवाबगंज बाईपास-थाना नवाबगंज, फाफामऊ-थाना फाफामऊ, 40 नम्बर गुमटी-थाना थरवई, रामपुर चौराहा-थाना औद्योगिक क्षेत्र, घूरपुर थाना गेट-थाना घूरपुर इन दस स्थानों पर नो इंट्री प्वांइट रहेंगे। मेले में आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन माघ मेला क्षेत्र में बने पार्किंग-हेलीपैड पार्किंग, काली सड़क पर यातायात पुलिस लाइन के सामने बनी पार्किंग, पांटून पुल वर्कशाप पार्किंग, प्लाट नंबर 17 पार्किंग तथा गल्ला मंडी पार्किंग दारागंज में खड़ा कर सकते हैं।

भीड़ बढऩे पर यह है इंतजाम
मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने पर बाहरी इलाके में मिर्जापुर और रीवां मार्ग से आने वाले वाहनों को लेप्रोसी चौराहा के बगल में नवप्रयागम पार्किंग, एग्रीकल्चर इन्स्टीट््यूट पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। जौनपुर वाराणसी मार्ग से आने वाले वाहनों को कटका तिराहा से डायवर्ट कर मेला कछार पार्किंग, त्रिवेणी पुरम गेट पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। कानपुर मार्ग से आने वाले वाहनों को सीएमपी डिग्री कालेज, केपी इंटर कालेज, जार्जटाउन एसोसिएशमन मैदान, जीआइसी मैदान, सीएवी इंटर कालेज, विश्वविद्यालय फुटबाल ग्राउंड, पोलो ग्राउंड पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। लखनऊ और प्रतापगढ़ मार्ग से आने वाले वाहनों को कर्नलगंज इंटर कालेज, मूकबधिर कालेज मैदान, भारत स्काउट गाइड मैदान पार्किंग, एमएनएनआइटी मैदान तथा बेला कछार फाफामऊ पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।

मेला क्षेत्र मे ई-रिक्शा एवं टेम्पो का संचालन रहेगा प्रतिबंधित
माघी पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर मेला क्षेत्र में ई-रिक्शा एवं टेम्पो का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। शास्त्री पुल, नया यमुना पुल एवं पुराना यमुना पुल से ई-रिक्शा एवं टेम्पो का संचालन नहीं होगा। शहर से मेला क्षेत्र की ओर जाने वाले ई-रिक्शा एवं टेम्पो सीएमपी डिग्री कालेज, बैरहना चौराहा, संगम पेट्रोल पम्प चौराहा एवं अलोपी मंदिर तिराहा से प्रतिबंधित रहेगे।