प्रयागराज (ब्यूरो)।एयू प्रशासन ने नौ छात्रों को निलंबित कर दिया है। बुधवार को हुए बवाल के बाद ये कार्रवाई की गई है। बवाल के दौरान सीसीटीवी फुटेज से 12 छात्रों की पहचान की गई है। जिसमें से नौ के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सभी को विवि में प्रवेश करने से रोक दिया गया है। साथ ही विवि प्रशासन ने बवाल के दौरान पुलिस की भूमिका को लेकर शासन से शिकायत का निर्णय लिया है। विवि की इस कार्रवाई से छात्र भड़क गए हैं। ऐसे में आशंका है कि बवाल थमने के बजाए बढ़ जाए।
मंगलवार को हुई थी छात्र की मौत
एयू के सेंटर फार मीडिया स्टडीज के छात्र आशुतोष कुमार दुबे की मंगलवार को मौत हो गई थी। छात्र ने पानी पिया इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। मौके पर समय से एम्बुलेंस नहीं पहुंची थी। जिसको लेकर छात्रों में विवि प्रशासन के खिलाफ खासी नाराजगी पैदा हो गई। बुधवार को मामले में
हंगामा हो गया। सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने जमकर बवाल काटा।
महिला शिक्षकों के साथ की अभद्रता
आक्रोशित छात्र बवाल के दौरान सारी मार्यादा भूल गए। केपीयूसी छात्रावास के बाहर जमा छात्र परिसर में घुस गए। इसके बाद महिला शिक्षकों के साथ भी मारपीट की गई। तमाम छात्रों के साथ मारपीट की गई थी। मामले में विवि प्रशासन ने पांच को नामजद करते हुए बीस अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी। पूरी घटना सीसीटीपी कैमरे में कैद हो गई। जिस पर विवि प्रशासन ने नौ छात्रों की पहचान कर ली है।

इन छात्रों को किया गया निलंबित
विवि प्रशासन ने बीएससी प्रथम वर्ष के विवेक मिश्र, बीए प्रथम वर्ष के सूरज सिंह यादव, प्रियांशु यादव, निखिल कुमार यादव, अनूप यादव, विकास कुमार यादव, एमकाम प्रथम वर्ष के हर्षित द्विवेदी, एमए प्रथम वर्ष के अमर सिंह, एलएलबी प्रथम वर्ष के आयुष दीक्षित को निलंबित कर दिया गया है। पूर्व छात्र अजय यादव सम्राट, संचित मिश्र और आदित्य राज सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।


कोट
बवाल में चिंहित नौ छात्रों निलंबित कर दिया गया है। निलंबित छात्रों के विवि में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। विवि परिसर में हुई अराजकता की जानकारी शासन को भी दी जाएगी।
डा.राकेश सिंह, चीफ प्राक्टर

शिक्षक संघ ने दी है 48 घंटे की मोहलत
विवि परिसर में छात्रों की अराजकता, तोडफोड़ और महिला शिक्षकों के साथ अभद्रता को लेकर कार्रवाई के लिए 48 घंटे का समय दिया था। शुक्रवार को ये समय सीमा पूरी हो जाएगी। शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो.एआर सिद्दकी ने बताया कि शुक्रवार तक गिरफ्तारी नहीं होने पर शिक्षक शनिवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय पर अनशन शुरू करेंगे।

विवि में रहा सन्नाटे का माहौल
घटना के दूसरे दिन विवि में सन्नाटे का माहौल रहा। परिसर के आसपास पुलिस मौजूद रही। शिक्षक और छात्र भी क्लास करने के बाद निकल गए। जबकि आशंका थी कि गुरुवार को भी अराजकतत्व बवाल कर सकते हैं। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिस पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

आक्टा ने की कार्रवाई की मांग
इलाहाबाद विवि संघटक कालेज शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को हुई। जिसमें अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छात्र की मौत को लेकर सभी को संवेदना है। आक्टा ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
कोट
विवि में हुए बवाल को लेकर अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने कोई कार्रवाई भी नहीं की है। अफसरों का निर्देश मिलने पर जरुरी कार्रवाई की जाएगी।
राममोहन राय, इंस्पेक्टर कर्नलगंज