प्रयागराज (ब्‍यूरो)। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ट्रेन सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। इसके लिए यहां रेलवे अपनी क्षमता में बढ़ोत्तरी करने के लिए दिनरात जुटा हुआ है। शहर व आसपास के कुल नौ ऐसे स्टेशन चिन्हित किए गए हैं जो महाकुंभ में अपनी महती भूमिका अदा करेंगे। इन रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा को लेकर अलग-अलग जगह पर जरूरत के अनुरूप काम कराए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए आरओबी और आरयूबी का भी निर्माण कार्य चल रहा है। यह जानकारी रविवार को महाकुंभ की समीक्षा करने पहुंचे मुख्यमंत्री को रेलवे के अफसरों द्वारा दी गई है। जिसमें निर्माणाधीन एवं स्वीकृत परियोजनाओं के बारे में भी बताया गया है।

कुंभ में दौड़ी थी 572 मेला स्पेशन ट्रेन
संगम की रेत पर अगले वर्ष महाकुंभ का आयोजन होगा। तम्बुओं के इस शहर में देश और विदेश से करोड़ों सनातनी श्रद्धालुओं का आगमन होगा। ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु व पर्यटक इस धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकें इसका प्रबंध सरकार खुद कर रही है। इसी लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेने रविवार को मुख्यमंत्री प्रयागराज संगम क्षेत्र में आए हुए थे। अफसरों के द्वारा की गई मीटिंग में महाकुंभ से जुड़े कार्यों व सुविधाओं का ब्योरा पेश किया गया था। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कराए जा रहे कार्यों की डिटेल सीएम के सामने रखी गई। बताया गया कि महाकुंभ में शहर से लेकर आसपास तक के कुल नौ रेलवे स्टेशन श्रद्धालुओं के काम आएंगे। इन रेलवे स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने के लिए 933 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं। रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म तो अतिरिक्त बनाए जा ही जा रहे हैं जरूरत के अनुरूप रिमॉडलिंग वर्क भी कराया जा रहा है। अलग-अलग स्टेशनों पर अलग-अलग कार्य चल रहे हैं। बताया गया कि कुंभ 2019 की अपेक्षा महाकुंभ में अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। कुंभ केवल 572 मेला स्पेशन ट्रेनों का संचालन हुआ था। जबकि महाकुंभ में 992 मेला स्पेशन ट्रेन चलाने की योजना है। इनमें से 300 से भी अधिक ट्रेन विशेष स्नान मौनी अमावस्या पर चलाई जाएंगी।

प्रयागराज जंक्शन नियंत्रण कक्ष
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भी रेलवे पुख्ता इंतजाम पर काम कर रहा है। प्रयागराज जंक्शन पर विभाग के द्वारा एक नियंत्रण कक्ष बना रहा है। जहां से रेलवे के सुरक्षा गार्ड हर पल श्रद्धालुओं की सेफ्टी के लिहाज से चारों तरफ पैनी नजर रखेंगे। जिला प्रशासन, पुलिस और मेला टीम के साथ मिलकर कंटीजेंसी योजना सहित भीड़ प्रबंधन के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। दूर शहरों से यात्रियों के लिए आरक्षित विशेष रेलगाडिय़ां चलाई जाएंगी।

जानिए किस जगह चल रहा कौन सा काम
प्रयागराज यार्ड के रिमॉडलिंग का चल रहा काम।
सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के यार्ड की हो रही रिमॉडलिंग।
प्रयागराज और वाराणसी ट्रेन रूट के डबलिंग का काम।
जंघई- फाफामऊ रूट पर भी चल रहा डबलिंग का वर्क।
सूबेदारगंज स्टेशन पर अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण कार्य।
झूंसी रेलवे स्टेशन पर एक अतिरिक्त प्लेटफार्म का बन रहा।
प्रयाग रेलवे स्टेशन पर भी एक अतिरिक्त प्लेटफार्म बढ़ेगा।
प्रयागराज एवं सूबेदारगंज में नई वाशिंग लाइन निर्माण व वर्तमान वाशिंग लाइनों का उन्नयन।
प्रयागराज जंक्शन का बृहद स्टेशन विकास के तहत फाफामऊ एवं प्रयाग जंक्शन का अमृत भारत स्टेशन योजना में उन्नयन।